बड़वारा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2 गांजा तस्कर गिरफ्तार

बड़वारा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2 गांजा तस्कर गिरफ्तार
कटनी। पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे प्रदेश स्तरीय विशेष अभियान के तहत बड़वारा पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कुल 1 किलो 639 ग्राम गांजा जब्त किया है। पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया तथा डीएसपी हेडक्वार्टर उमराव सिंह के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई।
पहला मामला
20 अगस्त को सउनि रामनाथ साकेत ग्राम निगहरा मोड़ के पास गश्त कर रहे थे। इसी दौरान यात्री प्रतीक्षालय में एक व्यक्ति पुलिस को देखकर संदिग्ध अवस्था में भागने लगा। घेराबंदी कर पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम राजू प्रजापति पिता सुखलाल (40), निवासी ग्राम निगहरा थाना बड़वारा बताया। उसकी पन्नी की तलाशी लेने पर 1 किलो 378 ग्राम गांजा बरामद हुआ।
दूसरा मामला
इसी दिन सउनि महेश प्रताप सिंह ग्राम कछारी मोड़ पर गश्त कर रहे थे। वहां एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में छिपने की कोशिश कर रहा था। पूछताछ में उसका नाम महाजन केवट पिता सुखलाल (50), निवासी कछारी मोड़ थाना बड़वारा सामने आया। तलाशी लेने पर उसके पास से 261 ग्राम गांजा बरामद हुआ।
दोनों आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय कटनी में पेश किया गया।
पुलिस टीम की भूमिका
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी उनि. केके पटेल, सउनि रामनाथ साकेत, सउनि महेश प्रताप सिंह, सउनि विक्रम सिंह, प्रआर लालजी यादव, आर. गौरीशंकर राजपूत, आर. रवि कोरी एवं आर. शिवप्रकाश तिवारी की विशेष भूमिका रही।