माधवनगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई:-अवैध जुआ एवं सट्टे के खिलाफ 08 प्रकरण दर्ज, 13 आरोपी गिरफ्तार
माधवनगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई:-अवैध जुआ एवं सट्टे के खिलाफ 08 प्रकरण दर्ज, 13 आरोपी गिरफ्तार
कटनी।। माधवनगर थाना प्रभारी अनूप सिंह ठाकुर के नेतृत्व में जुआ एवं सट्टा विरोधी अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की गई। पुलिस द्वारा विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर 8 मामलों में कुल 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान 1,29,130 रुपए नकद एवं 4 मोबाइल फोन जब्त किए गए। अपराध क्रमांक 91/25 धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत आरोपी राहुल चावला उर्फ बन्टा, अजय नागवानी, संजय धर्मपाल उर्फ संजू, जय जिज्ञासी, आकाश रावलानी उर्फ विन्नू, अनिल बजाज को जुआ खेलते हुए पकड़ा जिनके कब्जे से 84,000 नकद एवं 52 ताश के पत्ते जप्त किए गए है। इसी प्रकार अजय उर्फ मामा पंजवानी सुंदर दास पंजवानी उम्र 35 साल निवासी हॉस्पिटल लाइन, बंटी बड़वानी पिता राजकुमार वाधवानी उम्र 35 साल निवासी मानसरोवर कॉलोनी, विपिन बनवानी पिता अशोक बनवानी उम्र 33 साल निवासी रॉबर्ट लाइन माधव नगर, नीरज कजवानी पिता रामचंद्र कजवानी उम्र 30 साल निवासी कारें लाइन, भारत उर्फ़ करू पिता स्वर्गीय रमेश लाल उम्र 32 साल निवासी खबर लाइन, रवि रावतानी पिता हरिराम रावलानी उम्र 36 साल निवासी एडीएम लाइन, आकाश जिलानी पिता दिलीप ग्लानि उम्र 35 साल निवासी हॉस्पिटल लाइन को 4 “क” सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। पुरे मामले मे पुलिस ने 94,130 रुपए नगद मोबाइल फोन 2 कीमत 35,000 के जब्त किए। इस कार्यवाही मे अनूप सिंह ठाकुर थाना प्रभारी माधवनगर, दुर्गेश तिवारी उप निरीक्षक चौकी प्रभारी निवार, दीपू कुशवाहा उप निरीक्षक, प्रधान आरक्षक नीलेश दुबे, सोमनाथ शर्मा, कमलेश बैरागी, आरक्षक रवीन्द्र सिंह, राजेन्द्र सिंह, शिव पटेल, लोकेंद्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही है। माधवनगर पुलिस द्वारा लगातार अवैध गतिविधियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जा रही है।