Big Breaking….एसआई गोविंद को लोकायुक्त ने किया ट्रैप
8 हजार रूपये की रिश्वत लेते लोकायुक्त ने पकड़ा
जयसिंहनगर। थाना क्षेत्र अंतर्गत रीवा लोकायुक्त की टीम ने दबिश देकर 8000 की रिश्वत लेते एसआई गोविंद भगत को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है, खबर है कि फरियादी जमुना साहू (मसियारी गांव) के विवाद को सुलझाने के लिए 10000 रूपये एसआई द्वारा मांगे गये थे, 2000 पहले ले एसआई द्वारा लिया जा चुका था, एसआई गोविंद भगत 8000 की दूसरी किस्त लेने के लिए फरियादी को बस स्टैंड के पास स्थित सीताराम कॉम्पलेक्स में बुलाया था, तभी लोकायुक्त रीवा की टीम ने रंगे हाथों 8 हजार कि रिश्वत लेते किया गिरफ्तार कर लिया, खबर लिखे जाने तक कार्यवाही जारी थी।