बड़ी खबर:-बरसाती नाले में मिला रहस्यमयी शव, गायत्री नगर में फैली सनसनी पहचान में जुटी पुलिस

बड़ी खबर:-बरसाती नाले में मिला रहस्यमयी शव, गायत्री नगर में फैली सनसनी पहचान में जुटी पुलिस
कटनी।। कोतवाली थाना अंतर्गत गायत्री नगर स्थित शर्मा मार्केट के सामने रेल लाइन के पास एक सनसनीखेज मामला सामने आया। यहां बरसाती नाले में एक अज्ञात युवक का शव तैरता हुआ पाया गया। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुँची और शव को बाहर निकालने का प्रयास शुरू किया।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मृतक की उम्र लगभग 42 से 45 वर्ष के बीच बताई जा रही है। शव दो से तीन दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। फिलहाल युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और यह जानकारी जुटाई जा रही है कि आखिर युवक इस गहरे नाले में कैसे पहुँचा।
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए और घटना को लेकर क्षेत्र में दहशत एवं तरह-तरह की चर्चाएँ शुरू हो गई हैं। कोतवाली पुलिस मामले की गंभीरता से जाँच कर रही है और जल्द ही पूरे प्रकरण का खुलासा किए जाने की संभावना जताई जा रही है।