BIG UPDATE:-दसवीं और बारहवीं के परीक्षा परिणामों के मामले में KATNI जिले की बड़ी छलांग, जिला प्रदेश के टाप टेन ज़िलों में हुआ शामिल
BIG UPDATE:-दसवीं और बारहवीं के परीक्षा परिणामों के मामले में KATNI जिले की बड़ी छलांग, जिला प्रदेश के टाप टेन ज़िलों में हुआ शामिल
कटनी। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड भोपाल द्वारा आज बुधवार को घोषित किए गए हाईस्कूल और हायर सेकेण्डरी स्कूल परीक्षा के परिणामों में कटनी जिले ने पिछले साल की तुलना में बड़ी छलांग लगाया है।
दसवीं की पिछले साल के परीक्षा परिणाम में कटनी जिला जहां पूरे प्रदेश में 39 वें स्थान पर रहा , वहीं आज़ घोषित परिणाम में कटनी जिले की प्रदेश की रैंकिंग में जबरदस्त सुधार हुआ है और कटनी जिला ऊंची छलांग लगाते हुए प्रदेश में 8 वें स्थान पर पहुंच गया है। इसी प्रकार बारहवीं के परीक्षा परिणाम के मामले में पिछले साल कटनी जिला प्रदेश में 50 वें पायदान पर था। जिसमें गजब का सुधार देखने को मिला और इस साल के बारहवीं के परिणाम के मामले में कटनी जिला प्रदेश में 9 वें स्थान पर पहुंच गया है।
जिले के बारहवीं के परीक्षा परिणाम में दोगुने से ज्यादा की बढ़ोत्तरी
माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा 12 वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। इसमें कटनी जिले के छात्र-छात्राओं ने अभूतपूर्व प्रदर्शन किया। जिले का इस साल का बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम पिछले साल की तुलना में दोगुने से ज्यादा रहा। परीक्षा की तैयारी के लिए कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा छात्रों के लिए तैयार करायें गये मिशन -45 आधार बुकलेट और फाइनल -30 की वजह से मिली बड़ी सफलता ।
जिले को मिली बड़ी कामयाबी
पिछले साल के परीक्षा परिणाम 35 प्रतिशत से इस साल दोगुने से ज्यादा परीक्षा परिणाम बढ़ कर 71.12 प्रतिशत रहा। इस प्रकार कटनी जिले ने बारहवीं के परीक्षा परिणाम के मामले में ऊंची छलांग लगाया है। हाईस्कूल के परीक्षा परिणाम में भी बड़ा सुधार. परीक्षा परिणाम घोषित होने के साथ ही कलेक्टर श्री प्रसाद , डीईओ और अन्य अधिकारियों ने एक -दूसरे को मिठाईयां खिलाकर बधाईयां और शुभकामनाएं दी। दसवीं की परीक्षा में कटनी की छात्रा रेखा रेवारी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय माधवनगर ने प्रदेश की मेरिट सूची में दूसरा स्थान हासिल कर कटनी को गौरवान्वित किया है।
बारहवीं और दसवीं कक्षा का बेहतर परीक्षा परिणाम आने के बाद पूरा जिला मना रहा जश्न। मिशन आधार बुकलेट की सफलता से बेहतर हुये परीक्षा परिणाम के लिए कलेक्टर अवि प्रसाद को जिले भर से छात्र, पालक, अभिभावक और शिक्षकों से मिले रही बधाईयां। परीक्षा परिणाम की बेहतरी के लिए मिशन -45 और रैपिड फाइनल -30 के प्रणेता और सूत्रधार कलेक्टर श्री प्रसाद ने जिले के परीक्षा परिणाम में दोगुने से ज्यादा की बढ़ोत्तरी का पूरा श्रेय शिक्षकों की अटूट मेहनत और छात्रों के परिश्रम को दिया है।
मिशन आधार -45 की शुरुआत 1 दिसंबर 2023 से की गई थी। कलेक्टर श्री अवि प्रसाद ने स्कूल प्राचार्यों की बैठक लिया था और आधार बुकलेट की अवधारणा से अवगत कराया था। साथ ही कलेक्टर श्री प्रसाद स्वयं लगातार इसके प्रगति की निरंतर समीक्षा करते रहे और स्कूलों का नियमित भ्रमण कर शिक्षको और छात्रों का उत्साहवर्धन करते रहे।
पिछले साल बारहवीं परीक्षा के परिणाम के मामले में कटनी जिला प्रदेश में 50 वें स्थान पर था।
दसवीं की पिछले साल के परीक्षा परिणाम में कटनी जिला जहां पूरे प्रदेश में 39 वें स्थान पर रहा , वहीं आज़ घोषित परिणाम में कटनी जिले की प्रदेश की रैंकिंग में जबरदस्त सुधार हुआ है और कटनी जिला ऊंची छलांग लगाते हुए प्रदेश में 8 वें स्थान पर पहुंच गया है। इसी प्रकार बारहवीं के परीक्षा परिणाम के मामले में पिछले साल कटनी जिला प्रदेश में 50 वें पायदान पर था। जिसमें गजब का सुधार देखने को मिला और इस साल के बारहवीं के परिणाम के मामले में कटनी जिला प्रदेश में 9 वें स्थान पर पहुंच गया है।
बोर्ड परीक्षा परिणामों में कटनी जिले के तीन वर्षों क्रमशः 2022,2023 और 2024 के परीक्षा परिणामों को प्रदर्शित करता तुलनात्मक विश्लेषण :-
कलेक्टर ने प्रदेश की प्रावीण्य सूची में शामिल दसवीं कक्षा की छात्रा रेखा रेवारी को मिठाई खिलाकर, पुष्प गुच्छ भेंट कर किया सम्मानित
कलेक्टर अवि प्रसाद ने प्रदेश की प्रावीण्य सूची में शामिल दसवीं कक्षा की छात्रा रेखा रेवारी को मिठाई खिलाकर, पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया और उनके माता-पिता को भी मिठाई खिलाया और पुष्पहार से स्वागत किया।