हर्सोउल्लास के साथ मनाया गया आदिवासियों का बड़ादेव महापूजा नवा खाई महापर्व

0

 

अनूपपुर। आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र अनुपपूर जिले के अंतिम छोर स्थित खूँटा टोला में आदिवासियों के एक दिलचस्प पूजा देखने को मिली ,जहा गोंडवाना समाज के गोंडी धर्म संस्कृति संरक्षण समिति मध्य्प्रदेश के तत्वाधान में बड़ा देव नवा खाई पर्व महा पूजा गोंडवाना गुरुदेव और गोंडवाना गुरुमाता की कृपा सम्पन्न किया, इस दौरान मध्यप्रदेश के शहडोल, सीधी, सतना, कटनी, मंडला, डिण्डौरी व छत्तीसगढ़ के कई जिले से हजारों की तादात में लोग इस महापर्व पूजा सम्मलित हुए…

जिले के ग्राम खूँटा टोला में गोंडवाना समाज के आदिवासियों का महापर्व नवाखाई महापर्व परमपरागत रुप से पूरे रीति रिवाज के साथ मनाया गया, इस पूजा में गोंडवाना समाज के गोंडी धर्म संस्कृति संरक्षण समिति मध्य्प्रदेश के तत्वाधान में बड़ा देव नवा खाई पर्व बड़ादेव पूजा गोंडवाना गुरुदेव और गोंडवाना गुरुमाता की कृपा संम्पन्न किया गया, इस दौरान मध्यप्रदेश के शहडोल, सीधी, सतना, कटनी, मंडला, डिण्डौरी व छत्तीसगढ़ के कई जिले से हजारों की तादात में लोग इस महापर्व पूजा सम्मलित हुए, दूर-दूर से हजारों की तादाद में गोंडवाना समाज के लोग इस पूजा में शामिल हुए।

 

अनूपपुर जिले के ग्राम खूटाटोला में गोंडवाना समाज अंतर्गत गोंडी धर्म संस्कृति समिति मध्यप्रदेश भोपाल के तत्वावधान में क्वांर नवरात्रि बड़ा देव महापूजा सामूहिक पर्व गोंडवाना गुरुदेव और गोंडवाना गुरुमाता की असीम कृपा से सम्पन्न किया गया कार्यक्रम में सीधी, सतना, शहडोल, अनूपपुर, कटनी, मंडला, डिंडोरी, और छत्तीसगढ़ के कई जिले समेत दूर-दूर से भारी तादाद में गोंडवाना समाज के लोग पहुँचे हुए थे, जहाँ गोंडी रीति रिवाज में जावरा विसर्जन के साथ-साथ समाज के दशा दिशा को सुधारने, समाज मे भय भ्रम और विशुद्ध को दूर करने का प्रयास समाज के पदाधिकरियो द्वारा किया गया। गोंडी धर्म संस्कृति समिति मध्यप्रदेश के प्रांताध्यक्ष राजभान सिंह परस्ते ने बताया कि गोंडवाना समाज बड़ादेव अखाड़ा खूटाटोला में इस वर्ष की भांति प्रत्येक वर्ष भी क्वांर नवरात्रि बड़ा देव महापूजा समूहिक पर्व से हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed