बिलहरी पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर को किया गिरफ्तार
 
                बिलहरी पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर को किया गिरफ्तार
कटनी।। बिलहरी पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक 783/25 धारा 305 बी के मोटरसाइकिल चोरी की घटना दिनांक से मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर लगातार तलाश पतासाजी के सतत प्रयास किए जा रहे थे इसी क्रम में दिनांक 26/10/25 को मुखबिर से विश्वसनीय सूचना प्राप्त होने पर संदेही सौरभ बर्मन पिता स्व. भोला बर्मन उम्र 20 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 28 बजरंग नगर को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर बताया गया कि उक्त दिनांक को मोटरसाइकिल क्रमांक MP21ML8262 स्टार सिटी को बडखेरा हार से चुरा लिया था जिसे उसने आया कुंड के पास छुपा के रखा है जिसे पुलिस के साथ चलकर उक्त संदेही ने चोरी की मोटरसाइकिल बरामद कराया जिसे पुलिस द्वारा जप्त किया गया है । उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी कुठला निरीक्षक राजेंद्र मिश्रा, चौकी प्रभारी सुयश पाण्डेय, प्रधान आरक्षक संतोष प्रजापति, भरत विश्वकर्मा, सौरभ जैन, दिलकेश्वर, संदीप भलावी, लव उपाध्याय, विकास कुमार का सराहनीय योगदान रहा।
 
                                             
                                             
                                             
                                        