बिलहरी पुलिस ने एक वर्ष से फरार स्थायी वारंटी को किया गिरफ्तार
बिलहरी पुलिस ने एक वर्ष से फरार स्थायी वारंटी को किया गिरफ्तार
कटनी।। लंबे समय से फरार आरोपियों की गिरफ्तारी अभियान के तहत बिलहरी पुलिस को सफलता मिली है। चौकी प्रभारी बिलहरी सुयश पाण्डेय ने टीम के साथ कार्रवाई करते हुए एक वर्ष से फरार स्थायी वारंटी को गिरफ्तार किया। विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर ग्राम बिलहरी में दबिश देकर पुलिस ने पंकज चौधरी पिता स्व. कमलेश चौधरी (26 वर्ष), निवासी बिलहरी थाना कुठला को घेराबंदी कर पकड़ा। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया।