घुघरा वाटरफॉल में डूब रहे युवक की बिलहरी पुलिस ने बचाई जान
घुघरा वाटरफॉल में डूब रहे युवक की बिलहरी पुलिस ने बचाई जान
कटनी।। घुघरा वाटरफॉल में शुक्रवार को बड़ा हादसा टल गया। नहाते समय पानी के तेज बहाव में बहकर डूब रहे युवक को बिलहरी पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
जानकारी के अनुसार, चौकी बिलहरी को सूचना मिली कि घुघरा वाटरफॉल में एक व्यक्ति डूब गया है। पुलिस तत्काल FRV वाहन के साथ मौके पर पहुंची। वहां मौजूद लोगों ने पानी के भीतर से मदद के लिए आवाज सुनाई दी। ऐसे में पुलिसकर्मी तुरंत रस्से की व्यवस्था कर स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से युवक को बाहर खींचने में सफल रहे। बचाए गए युवक का नाम कमलेश कोल (30 वर्ष), पिता हल्के कोल, निवासी ग्राम पिपरिया परौहा, चौकी बिलहरी बताया। पुलिस की तत्परता और साहस से युवक की जान बच गई। स्थानीय लोगों ने बिलहरी पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई और साहसिक प्रयास की सराहना की।