वृक्षारोपण कर मनाया गया मुख्यमंत्री का जन्म दिवस

0

चन्नौडी। मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के तत्वाधान में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में जगह-जगह वृक्षारोपण कर जन्म दिवस मनाया गया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के मंशा अनुरूप मेरे जन्मदिन पर पर मेरे चहेते और मेरे प्यारे भांजे भांजियों के साथ मेरे जन्मदिन के शुभ अवसर पर एक एक पौधे को रोपित करें इस प्रकार पौधा रोपित करने से आपके द्वारा मेरे जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई स्वीकार हो जाएगी प्राकृतिक परिस्थितियों के बदलाव को देखते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा की प्रकृति हमारी जीवन है प्रकृति को सुरक्षित रखना हम सबकी जिम्मेदारी है जिस प्रकार ताबड़तोड़ वृक्षों की कटाई के कारण पर्यावरण का संतुलन बिगड़ता जा रहा है अत: हम सब इसके जिम्मेदार हैं इसलिए एक एक पौधे सभी रोहित कर मेरे जन्मदिन को यादगार बनाये। जहां जन अभियान परिषद के बीएसडब्ल्यू के छात्र-छात्राओं और ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों के सहयोग से जगह जगह वृक्षारोपण कर जन्म दिवस मनाया गया बुढार ब्लॉक के 33समितियों द्वारा वृक्ष लगाकर उनके जन्म दिवस की खुशियां मनाई गई ।बृक्ष लगाने का उद्देश्य यह कि हमारी इस धरती की गोदरी हरी-भरी रह सके इस संबंध में जन अभियान परिषद के ब्लॉक समन्वयक रविंद्र शुक्ला द्वारा बताया गया कि बृक्ष से ही हमारा पर्यावरण सुद्ध रहता है।आस पास नदी नाले के किनारे पेड़ पौधे लगाने से मिट्टी का कटाव कम होता है।पर्यावरण सुद्ध रहता हैं,इन्ही उदेश्यो के साथ हमारे ब्लॉक की जितनी समितियां है। मेंटर और बीएसडब्ल्यू के छात्र-छात्राएं और स्वयंसेवी संस्थाएं हैं, इन सभी के द्वारा एक एक वृक्ष लगाकर मुख्यमंत्री का जन्म दिवस को यादगार मनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed