गुरुपूर्णिमा पर भाजपा नेताओं ने की गुरुवंदना जिलाध्यक्ष विधायक महापौर निगमाध्यक्ष सहित सभी जनप्रतिनिधियों ने विभिन्न स्थानों पर पहुंचकर की गुरुओं की पूजा अर्चना सम्मान

0

गुरुपूर्णिमा पर भाजपा नेताओं ने की गुरुवंदना
जिलाध्यक्ष विधायक महापौर निगमाध्यक्ष सहित सभी जनप्रतिनिधियों ने विभिन्न स्थानों पर पहुंचकर की गुरुओं की पूजा अर्चना सम्मान
कटनी।। भारतीय जनता पार्टी ने मंडल स्तर पर विविध क्षेत्रों में शिष्यों को पारंगत कर रहे गुरुजनों की वंदना की उनका सम्मान किया। जिला मीडिया प्रभारी आशुतोष शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरे जिले में करीब 100 से अधिक ऐसे श्रेष्ठ गुरुजनों जो अलग अलग विधाओं में अपने शिष्यों को शिक्षित या प्रशिक्षित कर रहे हैं उनका गुरु स्थान में पहुंचकर पूजन सम्मान किया गया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक टण्डन सोनी ने कहा कि मुख्यमंत्री मोहन यादव, प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, सांसद विष्णुदत्त शर्मा, जिला प्रभारी संजय साहू के मार्गदर्शन ने जिले में भाजपजनों द्वारा आज गुरुपूर्णिमा पर व्रहद रूप से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था।
इस कार्यक्रम के तहत जिलाध्यक्ष दीपक सोनी टण्डन ने हनुमत कुटी आश्रम में सुरेंद्र दास जी महाराज, जैन मंदिर में पदम सागर जी महाराज, गायत्री नगर में आचार्य भूपनारायण मिश्रा, सुक्खन अखाड़ा में,विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ने दद्दा धाम में बहोरीबंद विधायक प्रणय पांडेय ने भरभरा आश्रम में संत बनवारी दास जी, लोढ़ा पहाड़ , भेड़ा आश्रम, बड़वारा विधायक धीरेंद्र सिंह ने भरभरा आश्रम में संत बनवारी दास जी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रामरतन पायल ने रैपुरा में डॉ रजनीश शास्त्री, पूर्व जिलाध्यक्ष पीताम्बर टोपनानी ने हरे माधव दरबार, पूर्व महापौर शशांक श्रीवास्तव ने माई नदी मंदिर में चन्द्र देव शुक्ला, महापौर प्रीति सूरी ने प्रेम रामायण समाज भवन में, निगमाध्यक्ष मनीष पाठक ने दद्दा धाम में, पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश सोनी ने श्री हनुमत कुटी आश्रम में, जिला महामंत्री सुनील उपाध्याय ने श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर में, सतीश तिवारी ने मैहर के ओइला आश्रम में, राजेश चौधरी ने रुपनाथ मंदिर में गुरु वंदना की इसके अलावा जिला पदाधिकारी, मंडलों के अध्यक्ष तथा वरिष्ठ भाजपाजनों ने विभिन्न स्थानों में गुरुजनों का सम्मान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed