झूठी शिकायत दर्ज करने के विरोध मे भाजपा युवा मोर्चा नें SP कार्यालय मे की शिकायत, कि उचित कार्यावाही की मांग
झूठी शिकायत दर्ज करने के विरोध मे भाजपा युवा मोर्चा नें SP कार्यालय मे की शिकायत, कि उचित कार्यावाही की मांग
कटनी। दिनांक 20.09.2024 को आकाश माली अपने जन्मदिन के अवसर पर अपने मित्रों के साथ भोजन करने मून नाइट रेस्टॉरेंट में गया था जहां परं आकाश एवं उसके मित्रों के साथ कुछ आपराधिक प्रवृत्ति के लोग जिनके नाम सुधांशु सिंह, शिवम सिंह एवं शुभम सिंह के द्वारा मारपीट की गई एवं अपहरण एवं लूट करने कोशिश भी की गई साथ ही उसे माउजर एवं कट्टा दिखाकर चमकाने का प्रयास भी किया गया। पूरी घटना के पश्चात माधवनगर थाने में जिसकी एफआईआर दर्ज कराई गई। मामले में मेडिकल रिपोर्ट लगना अभी बाकी है। लेकिन झिंझरी चौकी के प्रशासन द्वारा कार्यकर्ताओं के खिलाफ दबाववश झूठी शिकायत की गई। उक्त एफआईआर में एसे लोगों के नाम जोडे गए जो घटना स्थल पर उपस्थित नही थे। अतः युवा मोर्चा के द्वारा सौंपी गईं शिकायत के माध्यम से मांग की गईं है कि उक्त मामले की जांच करके निर्दोष लोगों के नाम काट कर उचित कार्यवाही करें।, अन्यथा युवा मोर्चा द्वारा पुलिस प्रशासन के द्वारा की गई झूठी कार्यवाही के खिलाफ उक्त आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी। इस दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष रणवीर कर्ण, भाजयुमो जिलाध्यक्ष मृदुल मिश्रा, मंडल उपाध्यक्ष शांतानु दत्ता, दिलराज सिंह, जिला महामंत्री अक्षय श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष अजय माली, हर्ष पांडे, धर्मेंद्र गर्ग पप्पा मिश्रा, सुमित जायसवाल, रेशु टुडहा, नीरज पोपटानी, सौरभ दुबे, संकल्प तिवारी, अतिन अग्रवाल, अंशुल तिवारी,रितिक कुंडे, सौरभ शुक्ला, अखिल मिश्रा, शुभम गुप्ता, राज दुबे, आयुष पांडे, रूपेश बर्मन, अनूप बाला श्रीवास्तव, अंश तोमर आदि भाजयुमो कार्यकर्ता मौजूद रहे।