एमएस फिटनेस इंडिया प्रतियोगिता में पिया गुरनानी बनी मुख्य विजेता
एमएस फिटनेस इंडिया प्रतियोगिता में पिया गुरनानी बनी मुख्य विजेता
कटनी। नागपुर में आयोजित एमएस फिटनेस इंडिया प्रतियोगिता में उपनगरीय क्षेत्र माधवनगर की पिया गुरनानी को मुख्य विजेता घोषित किया गया है। प्रिया गुरनानी पिछले 8 वर्ष से वजन घटाने संबंधी कार्य कर रही हैं। उन्होने इस वर्ष नागपुर में आयोजित एमएस फिटनेस इंडिया प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता में देश भर की 40 महिलाओं ने भाग लिया। जिसमें मुख्य विजेता प्रिया गुरनानी को घोषित किया गया और उन्हे प्रतियोगिता की जज सोनाली स्वामी के द्धारा विनर ताज पहनाया गया। पिया ने अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने परिजनों व कोच को दिया है।