भाजयुमों प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दिलराज अमर सिंह साथियों सहित शासन द्वारा आयोजित 100 दिवसीय निक्षय शिविर अभियान के साथ जुड़कर चलाया जागरूकता अभियान
भाजयुमों प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दिलराज अमर सिंह साथियों सहित शासन द्वारा आयोजित 100 दिवसीय निक्षय शिविर अभियान के साथ जुड़कर चलाया जागरूकता अभियान
कटनी । भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम कटनी जिले में 100 दिवसीय निकाय शिविर अभियान 7 दिसंबर से प्रारंभ किया गया जो 24 मार्च 2025 तक विश्व क्षय दिवस तक संचालित किया जाएगा अभियान अंतर्गत जिले के संभावित क्षय रोगियों की पहचान हेतु अधिकतम खोज जाँच एवं उपचार के साथ साथ शासन द्वारा प्रदत्त सुविधाओ का लाभ प्रदान किया जाएगा इसी क्रम में कटनी जिला स्वास्थ समिति द्वारा आयोजित जागरूकता अभियान में भारतीय जानता युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व द मलंग फाउंडेशन के संस्थापक दिलराज अमर सिंह के द्वारा जागरूकता अभियान में अपनी सहभागिता की एवं श्री सिंह ने कहा कि भारतीय जानता पार्टी द्वारा हमेशा ही सभी वर्ग को ध्यान में रखते हुए कई जनहितेषी योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है इसी क्रम में स्वास्थ के लिए हितग्राहियों को विशेष लाभ प्रदान किए जा रहे है टीवी से डरना नहीं टीवी से लड़ना है टीवी को हराकर कटनी को जिताना है इस अवसर पर जिला क्षय रोग अधिकारी डा शैलेंद्र दीवान , आशीष लहरिया , आशीष केशरवानी , सुनील पांडे , प्रदीप शर्मा कृष्ण पांडेय सोम सेठिया जी आदि स्टाफ एवं समाजसेवी उपस्थित हुए।