माधवनगर के नमक गोदाम में मिली रक्तरंजित लाश, प्रथम द्रष्टा सर पर पत्थर पटक कर की गई है युवक की हत्या
माधवनगर के नमक गोदाम में मिली रक्तरंजित लाश,
प्रथम द्रष्टा सर पर पत्थर पटक कर की गई है युवक की हत्या
कटनी। उपनगरीय क्षेत्र माधवनगर स्थित नमक गोदाम के पास गत दिवस देररात खैबर लाइन निवासी 35 वर्षीय भोजा उर्फ सुशील पिता स्वर्गीय चंचल दास ठारवानी की रक्तरंजित लाश मिली जिसमे
प्रथम दृष्टा युवक के सिर में पत्थर पटक कर नृशंस हत्या कर दी गई। भोजा की रक्तरंजित लाश नमक गोदाम क्षेत्र से बरामद की गई है। आरोपियों के संबंध मेंकोई भी सुराग नहीं लगा है़ ! । माधवनगर थाना प्रभारी विजय कुमार विश्वकर्मा के मुताबिक अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों के पतासाजी के प्रयास जारी है़ ! इस संबंद्ध मे जानकारी के अनुसार युवक के सिर में पत्थर के गहरे निशान हैं। जिसके बाद अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। घटना शनिवार-रविवार देर रात की बताई जा रही है। आरोपी मृतक से मारपीट करते हुए उसके सिर पर पत्थर से वार कर दिए। मौके पर पुलिस ने एक पत्थर का बड़ा टुकड़ा भी जब्त किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है