रंजिशन दो पक्षों में खूनी संघर्ष, एक की मौत:युवक को धारदार हथियार से गोद कर मरते दम तक मारा, आधा दर्जन से अधिक घायल कई गंभीर,पुलिस ने संभाला ला एंड आर्डर
रंजिशन दो पक्षों में खूनी संघर्ष, एक की मौत:युवक को धारदार हथियार से गोद कर मरते दम तक मारा, आधा दर्जन से अधिक घायल कई गंभीर,पुलिस ने संभाला ला एंड आर्डर
कटनी।। मध्यप्रदेश के कटनी जिले के NKJ थाना क्षेत्र अंतर्गत तिलक कॉलेज छोटी खिरहनी बसोर मोहल्ला महाकौशल पुरम के पास विवाद ने एक युवक की जान ले ली। दो पक्षों के बीच हुए खूनी संघर्ष में छह से अधिक लोग घायल हुए , जिनमें से एक युवक की मौत हो गई। तिलक कॉलेज बसोर मोहल्ला में दो पक्षों का विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। अन्य लोगों का इलाज अभी भी जारी है। कटनी पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध कर मामले की जांच शुरू कर दी है। दरअसल, दो लोगों मे मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया था। इस घटना को लेकर छोटी खिरहनी तिलक कॉलेज में सनसनी फैल गयी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम साढ़े 6 बजे NKJ थाना अंतर्गत वंशकार मोहल्ला महाकौशल पुरम के पास हमलवार युवक सुनील व अपने ननिहाल आए झर्रा टिकुरिया निवासी मृतक साहिल वंशकार पिता गोपाल वंशकार उम्र 18 वर्ष का किसी बात को लेकर मामूली कहा सुनी हुई तो सुनील ने साहिल पर चाकू से हमला कर दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद एनकेजे पुलिस सहित बड़े पैमाने पर पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंच कर पूरी परिस्थिति को संभालते हुए मामले को नियंत्रण में लाने का प्रयास के साथ ला एंड आर्डर को पुलिस ने संभाला। घटना का पता चलते ही पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन अतरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया, कोतवाली थाना प्रभारी आशीष शर्मा, कुठला थाना प्रभारी अभिषेक चौबे, NKJ थाना प्रभारी नीरज दुबे समेेत भारी पुलिस बल अस्पताल में पहुंच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम गृह भिजवाया, जिनका आज मंगलवार को पोस्टमार्टम करा कर शव को कफन दफन के लिए परिजनों को सुपुर्द किया गया।………मामले में पूछताछ के लिए पुलिस कुछ लोगों को लेकर गई है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
मृतक क़े परिजनों ने अस्पताल मे जमकर हंगामा मचाया
हत्या के बाद मृतक के परिजन और क्षेत्र के लोग आक्रोशित है। काफी संख्या में लोगों की भीड़ जिला अस्पताल में मौजूद हों गईं । लोगों को पुलिस अधिकारी समझाइस और कार्रवाई का आश्वासन देते रहें लेकिन मृतक के परिजनों ने जिला अस्पताल में भी हंगामें की स्थिति निर्मित कर दी। अस्पताल में जमकर हंगामा मचाया है। हंगामे की सूचना पर काफी संख्या में पुलिस बल जिला अस्पताल पहुंचा।
आरोपियों की तलाश जारी
पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों पक्ष के बीच विवाद हुआ था। जिसमे एक आहत पक्ष से एक व्यक्ति मृत घोषित किया गया। दोनों पक्ष को चोटे आई हैं इसमें प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है. श्रीरंजन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमें लगाए जाने के निर्देश दिए। पुलिस अज्ञात बदमाशों की तलाश कर रही है। टीमों को अलर्ट किया गया।
मामा ने दी जानकारी चाकू से किया वार
विवाद में जान गंवाने वाले साहिल के मामा ने
ने बताया कि श्याम लाल वंशकार एवं गोविंदा वंशकार ने साहिल को पकड़कर रखा था जिस पर सुनील वंशकार ने चाकू से दनादन बार कर रहा था और तब तक हथियार से बार करता रहा जब तक साहिल मरणासन्न नहीं हो गया। आनन-फानन में उसे शासकीय जिला अस्पताल ले गए। जहां पर उपस्थित डॉक्टरों की टीम ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल पहुंचने से पहले ही साहिल की सांस चली गईं, उसने दम तोड़ दिया।