कलेक्टर तिवारी के निवास पर पहुंचे बीएलओ, विशेष पुनरीक्षण अभियान के तहत दिया गणना प्रपत्र कलेक्टर ने स्वयं भरा प्रपत्र, बीएलओ ने एप में की जानकारी डिजिटाइज्ड

0

कलेक्टर तिवारी के निवास पर पहुंचे बीएलओ, विशेष पुनरीक्षण अभियान के तहत दिया गणना प्रपत्र
कलेक्टर ने स्वयं भरा प्रपत्र, बीएलओ ने एप में की जानकारी डिजिटाइज्ड
कटनी।। जिले में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य तेजी से जारी है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची को त्रुटिरहित और अद्यतन बनाने के लिए घर-घर पहुंचकर बीएलओ द्वारा गणना प्रपत्र वितरित किए जा रहे हैं।
इसी क्रम में शुक्रवार को प्राथमिक शाला भवन झिंझरी, मतदान केंद्र क्रमांक 244 की बीएलओ सुश्री स्वाति चौहान कलेक्टर निवास पहुंचीं और कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष तिवारी को गणना प्रपत्र प्रदान किया। कलेक्टर ने स्वयं प्रपत्र में आवश्यक सभी विवरण भरकर एवं फोटोग्राफ संलग्न कर प्रपत्र वापस सौंपा।
बीएलओ ने तत्क्षण पूरी जानकारी को एप के माध्यम से डिजिटाइज्ड किया और कलेक्टर को गणना प्रपत्र की पावती प्रदान की। इस दौरान एसडीएम एवं निर्वाचक रजिस्ट्रेशन अधिकारी मुड़वारा-93 प्रमोद चतुर्वेदी तथा सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रेशन अधिकारी और प्रभारी तहसीलदार कटनी नगर हर्षवर्धन रामटेक उपस्थित रहे।
बीएलओ द्वारा सभी घरों में जाकर विशेष गणना पत्रक (EFS) की दो प्रतियां उपलब्ध कराई जा रही हैं। वे मतदाताओं को उनके नाम तथा परिजनों के नाम का पिछले एसआईआर (2002–2004) की मतदाता सूची से मिलान कराने में भी सहयोग दे रहे हैं। मतदाताओं को इन प्रपत्रों के लिए किसी भी दस्तावेज की आवश्यकता नहीं है, केवल नया पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो अवश्य उपलब्ध रखना होगा, जिसे प्रपत्र में चिपकाया जाएगा।
कलेक्टर ने जिले के सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे बीएलओ द्वारा घर पहुंचने पर सटीक एवं अद्यतन जानकारी उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि यह अभियान मतदाता सूची को शुद्ध, पारदर्शी और समावेशी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है। “हर पात्र मतदाता का नाम सूची में सम्मिलित हो और अपात्र प्रविष्टियाँ हटें—यह तभी संभव है जब नागरिक जिम्मेदारी के साथ बीएलओ का सहयोग करें।”
9 दिसंबर को होगा मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन
निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में पुनरीक्षण कार्य की संपूर्ण तैयारियाँ 4 दिसंबर तक पूरी कर ली जाएंगी। इसी अवधि में नए मतदान केंद्रों का गठन एवं युक्तियुक्तिकरण भी किया जाएगा। मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन 9 दिसंबर को सभी मतदान केंद्रों में किया जाएगा। दावे और आपत्तियाँ 8 जनवरी 2026 तक स्वीकार की जाएंगी।
उनका निराकरण 31 जनवरी 2026 तक किया जाएगा। मूल एवं पूरक मतदाता सूचियाँ 3 फरवरी तक तैयार होंगी। निर्वाचन आयोग की अनुमति के उपरांत अंतिम मतदाता सूची 7 फरवरी 2026 को प्रकाशित की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *