मृतक रोहित चंचलानी के घर देर रात बमबाजी, दहशत में परिवार, पुलिस सुरक्षा की मांग,सीसीटीवी में कैद हुई घटना, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
मृतक रोहित चंचलानी के घर देर रात बमबाजी, दहशत में परिवार, पुलिस सुरक्षा की मांग,सीसीटीवी में कैद हुई घटना, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
कटनी।। माधवनगर थाना क्षेत्र स्थित मानसरोवर कॉलोनी के शुभ सिटी में उस समय हड़कंप मच गया जब सोमवार देर रात अज्ञात युवक ने मृतक रोहित चंचलानी के घर के बाहर दो देसी बम फेंके। इस बमबाजी की पूरी वारदात घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मामले की शिकायत मृतक रोहित की मां प्रिया चंचलानी द्वारा माधवनगर थाने में की गई है। उन्होंने बताया कि घटना के समय परिवार घर में मौजूद था और धमाकों की आवाज से पूरा परिवार दहशत में आ गया। रातभर नींद नहीं आई और अब भी मां और बेटी भय के साये में हैं। गौरतलब है कि रोहित चंचलानी हत्याकांड में उसकी बहन कशिश चंचलानी ने पहले ही कुछ युवकों पर नामजद हत्या का आरोप लगाया था। उस केस में तीन आरोपी पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर चुके हैं, लेकिन अब घर के बाहर बमबाजी की घटना ने मामले को और गंभीर बना दिया है। प्रिया चंचलानी ने पुलिस से अपने परिवार को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है। वहीं, माधवनगर पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज और वायरल वीडियो की जांच की जा रही है, जल्द ही आरोपी की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। इस घटना से एक बार फिर से चंचलानी परिवार सदमे और डर के माहौल में जी रहा है। परिजनों से पुलिस से कड़ी कार्रवाई और सुरक्षा व्यवस्था की मांग की है।