Breaking………..पुलिस विभाग में नवागत कप्तान ने किये तबादले

(शुभम तिवारी)
शहडोल। नवागत पुलिस अधीक्षक सतेंद्र कुमार शुक्ला प्रशानिक दृष्टिकोण से जिले के विभिन्न थानों में पदस्थ पुलिस अधिकारियों के तबादलो की सूची जारी की गई है, नए आदेशो के बाद अब उपनिरीक्षक आनन्द कुमार झरिया को चौकी झींकबिजुरी से थाना ब्यौहारी, प्रीति कुशवाहा को चौकी केशवाही से थाना जैसिंघनगर,परिवीक्षा उपनिरीक्षक आसिमा गौतम सिंहपुर से कोतवाली, उपनिरीक्षक अमरलाल बरकड़े चौकी दर्शिला से थाना गोहपारू, विजेंद्र मार्को को थाना बुढ़ार से चौकी दर्शिला, नेहा उइके को थाना धनपुरी से चौकी झींकबिजुरी,वैष्णवी पांडेय को थाना बुढ़ार से चौकी केशवाही का स्वतंत्र प्रभार दिया गया है।