पीएम आवास निर्माण पर दबंगों का कहर,मैकी मामले का संज्ञान, पकरिया में भटक रहे पीड़ित
शहडोल। केन्द्र सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना के शत् प्रतिशत क्रियान्वयन में दबंग रोड़े अटका रहे हैं, जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से ऐसे मामले आये दिन विभिन्न थानों और मुख्यालय में पहुंच रहे हैं, जिनमें दबंगों का निशाना सबसे अधिक बैगा जनजाति के लोग बन रहे हैं। ग्राम मैकी में दबंगों के कहर से रूके प्रधानमंत्री आवास योजना के निर्माण के मामले को तो, संभागायुक्त ने संज्ञान में लेकर निर्देश जारी कर दिये, लेकिन बुढ़ार थाना क्षेत्र के ग्राम पकरिया में दबंगों ने निर्माणाधीन आवास की बीम तोड़ दी, यही नहीं पीडि़त को धमकियां भी दी गई, मामले की शिकायत स्थानीय थाने में भी की गई, लेकिन पुलिस अभी तक इस मामले से किनारा किये हुए है।
यह हुआ पकरिया में
ग्राम पकरिया के गौकरण बैगा उर्फ कल्लू पिता केमला बैगा जो वार्ड क्रमांक 19 समदाटौला पकरिया का रहने वाला हैं, उसने पुलिस अधीक्षक को शिकायत दी है कि उसे प्रधानमंत्री की विशेष बैगा योजना के अन्तर्गत वर्ष 23-24 में प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत हुआ था और निर्माण कार्य शुरू किया। आवास निर्माण कार्य शुरू करने के पश्चात् ही गाँव के कुछ दबंग प्रकाश यादव उर्फ पूर्रू, ललाउ यादव पिता स्व. मुन्नी यादव निवासी समदाटोला व लखन यादव एवं उसका पुत्र प्रेमलाल यादय उर्फ भम्भोल निवासी जल्दीटोला के द्वारा मेरे निर्मित आवास का बिम तोड दिया गया था, जिसकी सूचना मैंने बुढार थाने में दी थी, अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई है, किसी तरह से मैंने आवास निर्माण का कार्य करने की पूर्ण सहमति बनाई, किन्तु उन दबंगों के द्वारा पुन: मेरे घर आकर मुझे गाली-गलौज करते हुए मारने की धमकी दी है। पीडि़त ने यह भी शिकायत दी है कि उसे तथाकथित लोगों से जान का खतरा बना हुआ है।
कमिश्नर ने जिंप सीईओ को दिये निर्देश
कमिश्नर बी.एस. जामोद को सोहागपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत मैकी की श्रीमती सुलखी बाई बैगा ने आवेदन करते हुए बताया था कि उन्हें अपने निजी पुश्तैनी भूमि जिसका खसरा नंबर 550 / 6 रकबा 0.53 डिसमिल है, पूर्व में आवास स्वीकृत हुआ था। इस भूमि में आवास बनाने पर गांव के कुछ लोगों द्वारा गतिरोध उत्पन्न किया जा रहा है। तथा आवास का कार्य प्रारंभ करने पर उन्हें धमकी दी जा रही है। कमिश्नर ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को निर्देश दिए की श्रीमती सुलखी बाई को आवास बनाने में आ रही गतिरोध को दूर करें। कमिश्नर के निर्देश पर अधिकारियों के दल ने ग्राम मैकी पहुंचकर श्रीमती सुलखी बाई बैगा के आवास निर्माण का कार्य प्रारंभ कराया।