सोना वापस न मिलने पर सराफा व्यापारी भड़के, दुकानें बंद कर किया विरोध प्रदर्शन

सोना वापस न मिलने पर सराफा व्यापारी भड़के, दुकानें बंद कर किया विरोध प्रदर्शन
कटनी।। शहर के सराफा बाजार में इन दिनों चर्चित सोना ठगी मामले को लेकर आज माहौल गरम रहा। अंशुल सोनी नामक व्यापारी पर अन्य सराफा व्यापारियों का सोना हड़पने का आरोप है। बताया जा रहा है कि पीड़ित व्यापारियों का लाखों का सोना अंशुल सोनी के पास है, जिसे वह लौटा नहीं रहा। व्यापारियों का कहना है कि अंशुल सोनी उन पर दबाव बना रहा है कि वे अपने सोने का केवल 40 प्रतिशत मूल्य लेकर समझौता कर लें, जबकि वे अपने पूरे सोने की वापसी की मांग कर रहे हैं। इसी के विरोध में मंगलवार को नाराज सराफा व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद रखीं और बाजार में हड़ताल कर प्रदर्शन किया। व्यापारियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा और जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।