रात के अंधेरे में सेंधमारों ने बोला धावा इमलिया में किराना दुकान से हजारों का सामान चोरी
रात के अंधेरे में सेंधमारों ने बोला धावा इमलिया में किराना दुकान से हजारों का सामान चोरी
कटनी।। माधवनगर थाना क्षेत्र के ग्राम इमलिया में बीती रात अज्ञात चोरों ने एक किराना दुकान को निशाना बनाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने दुकान की दीवार में सेंध लगाकर भीतर प्रवेश किया और हजारों रुपये का किराना सामान पार कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चोरी की यह घटना ग्राम इमलिया निवासी आकाश चौधरी पिता मोहन चौधरी की दुकान पर हुई है, जो पुराना गांव स्थित सरकारी स्कूल के सामने मुख्य सड़क किनारे है। सुबह जब दुकानदार दुकान पहुंचा, तो उसने देखा कि दीवार टूटी हुई है और पूरा सामान बिखरा पड़ा है। चोरी का पता चलते ही उसके होश उड़ गए। सूचना मिलते ही माधवनगर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने चोरी की वारदात के संबंध में प्रकरण दर्ज कर लिया है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि इमलिया सहित आसपास के गांवों में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं, लेकिन इन पर पुलिस अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है। ग्रामीणों ने प्रशासन से रात्रि गश्त बढ़ाने और चोरी की वारदातों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।