भडारी नदी के पास बस पलटी, बाल-बाल बचे यात्री

मौके से ड्राइवर समेत स्टाप फरार
मानपुर। थाना अंतर्गत भडारी नदी के पास अनियंत्रित होकर एक बस पलट गई।जिसमें सवार 40 से 50 यात्रियों में 12 ही घायल हुए हैं। जिसमे 1 कि हालत गंभीर बताई जा रही है जिसे रिफर कर दिया गया है। वही बाकी यात्रियों को हल्की फुल्की खरोचे आई है।
यह है मामला
मानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत परमार ट्रैवल्स की बस जोकि ब्योहारी से कटनी चलती थी मानपुर के भडारी नदी के पास अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे सवार यात्रियों 12 को काफी चोट आई हुई है परमार ट्रेवल्स की बस क्रमांक एमपी 21 पी 1172 ब्यौहारी से कटनी के लिए चलती थी, जिसका ब्यौहारी में ही ब्रेक फेल था। वहीं सूत्रों की मानें तो ड्राइवर के मना करने के बाद भी कंडक्टर ने जबरदस्ती गाड़ी को नंबर पर लाना उचित समझा जैसे ही मानपुर के भडारी नदी के पास पहुंची तो अनियंत्रित होकर खाई में जा पलटी, जिसमें लगभग 45 से 50 यात्री मौजूद रहे।
12 यात्री हुए घायल 1 गंभीर
मानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार 12 यात्रियों में 1 को गंभीर चोटे आई हुई है बाकी को हल्की फुल्की खरोचे आई हुईं हैं। जिनकी एमएलसी के लिए मानपुर स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया गया है। वही इनमे से एक सत्तू भर्तियां पति रामनाथ भर्तियां चमराडोल जोकि कटनी के लिए जा रही थी जिसे गंभीर चोट आई हुई है जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। पप्पी कुशवाहा पति अनोखेलाल कुशवाहा देवराव उसे भी गंभीर चोट आई हुई है, रेखा पाल पति रामानँद पाल जोकि ब्यौहारी से मानपुर आ रही थी, अगसिया पाल पति बिसाली पाल ग्राम पोंडी, मुन्नी जैसवाल पति रामबली जैसवाल ग्राम पोड़ी, राम दयाल गोंड पिता सुखलाल सिंह गोंड ग्राम समरकोइनी, कलावती कुशवाहा पति बाबूलाल कुशवाहा ग्राम पोस्ट बराछ तहसील जयसिंहनगर, संगीता पटेल पति राजेश पटेल ग्राम पोस्ट बलौड थाना मानपुर सुशीला सिंह पति राजकुमार सिंह ग्राम मडऊ ये यात्री घायल हुए है, जिनका उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मानपुर में चल रहा है।
एसडीएम, तहसीलदार समेत पहुंचे थाना प्रभारी
घटना की जानकारी लगते ही मानपुर के एसडीएम सिद्धार्थ पटेल ,तहसीलदार एमपी विराट सहित थाने के भूपेंद्र पंत, वर्षा बैगा सहित अन्य स्टाफ मौके पर मौजूद रहा जहां घायल यात्रियों को उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानपुर में भर्ती कराने का कार्य किया वही मानपुर थाने के वाहन में भी कई घायल यात्रियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जिससे उन्हें शीघ्र ही स्वास्थ्य लाभ मिल सका और आगे का उपचार चालू रहा।
***