“किल कोरोना” पर जारी है अभियान , उप स्वास्थ्य केंद्र मसीरा में 150 लोगों की हुई थर्मल स्क्रीनिग दी समझाइश

0

(Narad#9826550631)

शहडोल।कमिश्नर ने ग्राम कोटमा तो कलेक्टर ने ग्राम कौआसरई से इस अभियान की शुरुआत की।             जहा इसअभियान को निरंतर गति प्रदान करने के लिए आज जनपद पंचायत जयसिंहनगर के ग्राम पंचायत मसीरा में “किल कोरोना” अभियान का उपस्वास्थ्य केंद्र मसीरा की टीमों द्वारा 150 लोगो के घर-घर जाकर उनके स्वास्थ्य की स्क्रीनिंग कर कोरोना वायरस संक्रमण के संबंध में बचाव संबंधीें जानकारियाॅ भी दी। टीम ने मसीरा की बस्तियों व घरों में जाकर स्वास्थ सर्वे व थर्मल स्क्रीनिंग का कार्य प्रारम्भ किया।


किल कोरोना अभियान के संबंध में सीएचओ रीना सिंह ने ग्रामीणों को समझाइश देते हुए कहा कि अभी कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा जहां हमें पहले से और ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है। इसलिए आप लोग साफ सफाई व स्वास्थ कर्मियों तथा प्रसाशन द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशो का पालन करें बहोत ज्यादा जरूरत पड़ने पर ही घर से निकले साथ ही मास्क व सामाजिक दूरी तथा सेनेटाइजर का विशेष ध्यान रखें।

इस सर्वे कार्य में जयसिंहनगर ब्लाक के उप स्वास्थ्य केंद्र मसीरा की टीमों में सीएचओ रीना सिंह, एएनएम गायत्री सिंह, आशा सविता तिवारी,सहयोगी कार्यकर्ता वंदना चतुर्वेदी सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की अहम भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed