8 माह से नहर के कर्मचारी कों नहीं मिला वेतन,फांसी लगाकर की आत्महत्या की कोशिश
8 माह से नहर के कर्मचारी कों नहीं मिला वेतन,फांसी लगाकर की आत्महत्या की कोशिश
कटनी।। स्लीमनाबाद क्षेत्र में नहर के काम में जुटी रॉबिंस कंपनी में कार्यरत एक सुपरवाइजर ने गुरुवार देर शाम कों अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. लेकिन सही समय पर उसके साथ काम करने वाले सहकर्मियों नें कंपनी के सुपरवाइजर कों बचा लिया दराअसल 8 माह से वेतन न मिलने के कारण परेशान होकर 52 वर्षीय अजय ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। कंपनी के सुपरवाइजर द्वारा आत्महत्या के प्रयास किए जाने की भनक लगते ही साथी कर्मचारी वहां आ पहुंचे और उन्होंने सुपरवाइजर को फंदे से नीचे उतरा और उसकी जान बचाई। इसका विडियो सोशल मिडिया सहित डिजिटल प्लेट फार्म में वायरल होनें के बाद हड़कंप मच गया है।
बताया जाता है कि पिछले 8 महीनो से कंपनी में काम करने वाले 60 कर्मचारियों को वेतन नहीं प्रदान की गई। कर्मचारियों ने बातचीत करते हुए बताया कि रॉबिंस कंपनी एक मल्टीनेशनल कंपनी है। कंपनी के द्वारा स्लीमनाबाद क्षेत्र में नहर निर्माण का काम कराया जा रहा है। बीते 8 महीनो से कंपनी के 60 कर्मचारियों को वेतन कंपनी के द्वारा प्रदान नहीं किया गया। समय पर वेतन न मिलने के कारण कर्मचारियों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। हालात ऐसे हैं कि परिवार का भरण पोषण करना भी मुश्किल हो गया है। इन्हीं सब बातों से परेशान होकर मूलत: सागर निवासी 52 वर्षीय रॉबिंस कंपनी के सुपरवाइजर अजय खरे ने गुरुवार की देर शाम अपने ही निवास पर पलंग के ऊपर फंदा लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। कर्मचारी द्वारा आत्महत्या करने का प्रयास किए जाने की भनक जैसे ही साथी कर्मचारियों को लगी तो वे सभी कमरे में आ गए और उन्होंने बिना समय गंवाए सुपरवाइजर को फांसी के फंदे से नीचे उतारा गया।
नहर कर्मचारी ने दोस्त को फोन पर बताई दुख भरी व्यथा नवंबर में बेटी और भतीजी की होना है शादी
कर्मचारी ने अपने एक दोस्त को फोन पर दुख भरी पीड़ा बताई।दोस्त ने उसकी पीड़ा को सोशल मीडिया में शेयर करते हुए बताया कि दयनीय स्थिति है रॉबिंस कंपनी में कार्यरत कर्मचारियों की। वीडियो में दिख रहा कर्मचारी मध्यदेश के सागर निवासी- टी.बी.एम सुपरवाईजर/शिफ्ट इंचार्ज हैं। फ़ोन पर चर्चा के दौरान रोते हुए बताया कि 8 माह से सैलरी नहीं मिली है। ना ही पीएफ़ जमा हो रहा है। इसी वर्ष नवम्बर 2024 में बेटी एवं भरीजी की शादी होनी है। कैटरिंग आदि अनेक व्यवस्थाएँ पहले से एडवांस बुकिंग करनी है। सभी को रुपये एडवांस में देना है। कंपनी के दिल्ली के अधिकारियों ने आज सैलरी देने का वादा किया था, पर आज भी रटा रटाया बहाना बना के सैलरी नहीं दी। हर जगह गुहार लगा लगा के थक चुका हूँ। अपने जीते जी बेटी की शादी टूटते नहीं देख सकता। अब आत्महत्या के सिवा और कोई रास्ता नहीं बचा ।
इस संदर्भ में हासिल जानकारी के मुताबिक यह वीडियो कटनी जिले के स्लीमनाबाद थाना अंतर्गत ग्राम खिरहनी का बताया जा रहा है।यहां आपको बता दें कि नर्मदा दांयी नहर परियोजना के अंतर्गत सलैया फाटक दुबरी से खिरहनी तक 12 किलोमीटर का टनल निर्माण का कार्य 2008 से जारी है। इस टनल निर्माण का ठेका पटेल इंजीनियरिंग के पास है, जिसने राबिंसन कम्पनी को खिरहनी तरफ का कार्य पेटी कॉन्ट्रेक्ट पर दिया है। इस कम्पनी में कार्यरत कर्मचारियों को वेतन से संबंधित शिकायत शुरू से बनी हुई है। हाल ही में कर्मचारियों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर वेतन दिलाने की मांग थी।सूत्र बात रहे है कि वायरल विडियो खिरहनी ग्राम में राबिंसन कम्पनी के कर्मचारी का है, जो वेतन न मिलने से परेशान है। इन्हीं सब बातों से परेशान होकर मूलत सागर निवासी 52 वर्षीय रॉबिंस कंपनी के सुपरवाइजर अजय खरे ने गुरुवार की शाम अपने ही निवास पर पलंग के ऊपर फंदा लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया।
नर्मदा दांयी नहर परियोजना के अंतर्गत सलैया फाटक दुबरी से खिरहनी तक 12 किलोमीटर का टनल निर्माण का कार्य 2008 से जारी है। इस टनल निर्माण का ठेका पटेल इंजीनियरिंग के पास है, जिसने राबिंसन कम्पनी को खिरहनी तरफ का कार्य पेटी कॉन्ट्रेक्ट पर दिया है। इस कम्पनी में कार्यरत कर्मचारियों को वेतन से संबंधित शिकायत शुरू से बनी हुई है। हाल ही में कर्मचारियों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा कर वेतन दिलाने की मांग थी। सूत्र बात रहे है कि वायरल विडियो खिरहनी ग्राम में राबिंसन कम्पनी के कर्मचारी का है, जो वेतन न मिलने से परेशान है।