मतदाताओं को जागरूक करने के लिए आयोजित किया गया कैंडल मार्च कटनी ॥

मतदाताओं को जागरूक करने के लिए आयोजित किया गया कैंडल मार्च
कटनी ॥ स्वीप प्लान के अंतर्गत मतदाता जागरूकता के लिए जिले में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवि प्रसाद के निर्देशन तथा सी.ई.ओ. जिलापंचायत एवं नोडल अधिकारी स्वीप शिशिर गेमावत के मार्गदर्शन में विविध गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसी संदर्भ में कटनी नगर के प्रमुख मार्गों गांधी द्वार, झण्डा बाजार, कपडा बाजार, मोहन टॉकीज से महारानी लक्ष्मी बाई चौक में बुधवार की देर शाम कैंडल मार्च निकाला गया। कैण्डल मार्च के दौरान सीईओ श्री गेमावत ने लोगों को मतदान करने की शपथ दिलाई। विधानसभा निर्वाचन 2023 स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत जिला प्रशासन द्वारा जिले भर के मतदाताओं को जागरूक करने हेतु रोजाना विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। कैण्डल मार्च नगर निगम कार्यालय कटनी से प्रारंभ किया गया, जो गांधी गंज, सुभाष चौक होते हुए लक्ष्मी बाई प्रतिमा कचहरी चौक पर समाप्त किया गया। इस दौरान मतदाता जागरूकता संबंधी नारों एवं स्लोगन के माध्यम से राहगीरों एवं मतदाताओं को आगामी निर्वाचन 2023 के दौरान आवश्यक रूप से मतदान कर मजबूत लोकतंत्र का निर्माण करनें में अपनी भूमिका निभानें का संदेश दिया गया। कैंडल मार्च के दौरान महिला बाल विकास विभाग, समस्त स्कूल शिक्षक एवं महाविद्यालय के प्राध्यापकों, नेहरू युवा केन्द्र, जन अभियान परिषद, नगरीय निकाय के समस्त बी.एल.ओ, खेल एवं युवा कल्याण विभाग सहित स्थानीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों आदि की उपस्थिति रही।