आशा कार्यकर्ता से अभद्रता मामले में थाना रीठी द्वारा शासकीय कार्य मे बाधा का प्रकरण दर्ज
आशा कार्यकर्ता से अभद्रता मामले में थाना रीठी द्वारा शासकीय कार्य मे बाधा का प्रकरण दर्ज
कटनी ॥ कोविड -19 से बचाव हेतु प्रत्येक ग्राम मे आशा कार्यकर्ता सेप्पलिंग दल के सहियोग से पाजिटिव पाए गए व्यक्तियो को होम क्वारंटीन करने एवं आसपास के परिवारो की सेम्पलिंग करवाने मे सहियोग कर रहीं है । किन्तु ग्राम के कुछ महिला पुरूष जागरूकता के आभाव एवं अफवाह मे पडकर सेम्पलिंग दल और आशा कार्यकर्ताओ को सहियोग नहीं कर रहे है . एसा ही एक मामला थाना रीठी क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम बडगाँव मे प्रकाश में आया है जहाँ आशा कार्यकर्ता श्री मति सुषमा चक्रवर्ती जब पाजिटिव परिवार के पडोस मे रहने वाले जीतेन्द्र चौधरी को सैम्पलिंग करवाने हेतु बुलाने गई तो उसकी पत्नी शुकुन बाई चौधरी ने आशा कार्यकर्ता सुषमा के साथ अभद्रता करते हुए लाठी लेकर मारने दौडी । आशा कार्यकर्ता सुषमा अर्धशासकीय लोकसेवक है इसलिये उनकी सूचना पर थाना रीठी मे आरोपिया शकुनबाई पति जीतेन्द्र चौधरी नि.हरिजन मुहल्ला बडगाँव के विरूद्ध धारा -188.294.506.269.270 भा.द.वि .51 आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005. एवं 23 महामारी अधिनियम 1897 के तहत अपराध कयम कर विवेचना मे लिया गया है ।।