पशु तस्करी करने वाले 8 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज 

0

सुधीर यादव (9407070722) 

शहडोल – जिले अंतर्गत अमलाई पुलिस ने पशु तस्करी करने वाले 8 आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। बिना नंबर के वाहनों का भी खुलासा किया है। पुलिस ने बताया कि रविवार की सुबह करीब 4 बजे मवेशियों की तस्करी करते 6 मालवाहक को जब्त किया गया था। जिसमे कुछ वाहनों में नंबर नहीं थे। वाहन क्रमांक MP18 ZD 7448, MP52 ZA 9139, MP65 GA 1912, MP18 ZA 1345, MP18 ZE 8176 एवं एक बिना नंबर का वाहन जब्त हुआ है। मो. साहिद खान निवासी सतना, मो शेख जमील निवासी पेण्ड्रा, मो. रफीक निवासी केशवाही, शाहरूख अंसारी निवासी धनपुरी, अनुराग गौतम निवासी गिरवा, मो. हसनैन निवासी केशवाही, अब्दुल रहमान उर्फ बल्लू निवासी कोतमा एवं साजिद निवासी कोतमा आठ लोगों पर मामला दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed