प्रकरणों की सुनवाई 26 से लिंक कोर्ट में होगी
उमरिया। अनुविभागीय अधिकारी पाली नेहा सोनी ने समस्त जन सामान्य, पक्षकारगण, अधिवक्तागणो से कहा है कि न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी पाली में प्रचलित तहसील नौरोजाबाद के समस्त राजस्व, दांडिक एवं अन्य प्रकरणो में 26 अक्टूबर से प्रत्येक मंगलवार, गुरूवार को सुनवाई नौरोजााबद मे स्थापित लिंक कोर्ट में की जाएगी। नौरोजाबाद के समस्त पक्षकारगण, जन सामान्य एवं अधिवक्तागण 26 अक्टूबर के पूर्व नियत पेशी मे पाली तहसील में उपस्थित होने के पश्चात 26 अक्टूबर से प्रत्येक मंगलवार एवं गुरूवार को तहसील नौरोजाबाद में उपस्थित होंगें।