निःशुल्क नेत्र शिविर में 27 मरीजों के मोतियाबिंद ऑपरेशन विधायक संदीप जायसवाल ने मरीजों से जाना हालचाल, विधायक निधि से वाहन देने का दिया आश्वासन

0

निःशुल्क नेत्र शिविर में 27 मरीजों के मोतियाबिंद ऑपरेशन
विधायक संदीप जायसवाल ने मरीजों से जाना हालचाल, विधायक निधि से वाहन देने का दिया आश्वासन
कटनी। डॉ. गीता गुप्ता चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित जी.जी. नर्सिंग होम में एक दिवसीय निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 68 मरीजों की जांच की गई, जिनमें से 27 मरीज मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु चिन्हित किये गये। सभी चिन्हित मरीजों का सफल ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. शैफाली गुप्ता द्वारा किया गया।
इस अवसर पर विधायक संदीप जायसवाल ने शिविर स्थल पर पहुँचकर मरीजों का हालचाल जाना एवं ट्रस्ट द्वारा दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की सराहना की। ट्रस्ट के चेयरमैन डॉ. विकास गुप्ता एवं डॉ. शैफाली गुप्ता ने विधायक जी को ट्रस्ट की गतिविधियों से अवगत कराया।
मरीजों के परिवहन में आ रही समस्याओं को देखते हुए ट्रस्ट द्वारा विधायक निधि से वाहन प्रदाय किये जाने का अनुरोध किया गया, जिसे विधायक श्री जायसवाल ने सहर्ष स्वीकार करते हुए वाहन प्रदान कराने का आश्वासन दिया।
शिविर में सभी मरीजों को निःशुल्क आवश्यक दवाइयाँ एवं काले चश्मे भी वितरित किए गए। इस शिविर में कटनी जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों से नेत्र रोगी शामिल हुए। शिविर के सफल आयोजन में जी.जी. नर्सिंग होम की समर्पित टीम का विशेष योगदान रहा। गौरतलब है कि डॉ. गीता गुप्ता चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 1 जुलाई से ग्राम लखापतेरी (कटनी-जबलपुर रोड) में प्रतिदिन प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक निःशुल्क नेत्र परीक्षण केन्द्र संचालित किया जा रहा है, जहाँ मोतियाबिंद ऑपरेशन की सुविधा भी उपलब्ध है। साथ ही प्रत्येक गुरुवार को विशेष नेत्र शिविर का आयोजन किया जाता है, जिसमें चिन्हित मरीजों का निःशुल्क ऑपरेशन एवं परिवहन सुविधा भी प्रदान की जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed