दिप्ती-आयुष के साथ मनेगा नये साल का जश्न

बुढ़ार। वर्ष 2020 को खत्म होने के समय को अब घंटो में गिना जा रहा है, कल 31 दिसम्बर के साथ ही वर्ष की विदाई और 2021 के स्वागत को लेकर पूरे देश में ही तैयारियां हो रही है, हालाकि कोविड-19 के कारण सोशल डिस्टेंस, सेनिटाइजर, मॉस्क एवं अन्य गाइड लाईन का पालन भी हो रहा है। जिससे कोरोना के संकट से बचा जा सके, कोयलांचल में बीते कुछ वर्षाे से चमडिय़ा इन्फ्रास्ट्रक्चर समूह द्वारा होटल विलासा में नव वर्ष का आयोजन धूम-धाम से आयोजित हो रहा है। इस वर्ष भी कोरोना के कारण आयोजन को सीमित और गाइड लाईन के तहत आयोजित किया जा रहा है, 31 दिसम्बर की रात को एंकर दिप्ती और डीजे आयुष के साथ वृह्द कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम के आयोजक राजेश चमडिय़ा ने जिलेवासियों से उक्त कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील की।