ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का मनाया जश्न,बहोरीबंद विधानसभा क्षेत्र में निकाली गईं “तिरंगा यात्रा” दिल में जोश, हर हाथ में तिरंगा लेकर सेना के शौर्य का किया सम्मान….. देखे वीडियो…. सिर्फ halehulchal.in पर………

0

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का मनाया जश्न,बहोरीबंद
विधानसभा क्षेत्र में निकाली गईं “तिरंगा यात्रा”
दिल में जोश, हर हाथ में तिरंगा लेकर सेना के शौर्य का किया सम्मान….. देखे वीडियो…. सिर्फ halehulchal.in पर…….
कटनी।। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और भारतीय सेना के पराक्रम को सम्मान देने के लिए भारतीय जनता पार्टी के के बहोरीबंद विधायक प्रभात पांडे के नेतृत्व में भारतीय सेना के शौर्य की सराहना करते हुए वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी तिराहा बाकल से शहीद स्मारक जनपद कार्यालय बहोरीबंद तक “OprationSindoor” ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और हमारे वीर सैनिकों के सम्मान में “TirangaYatra”आयोजित कर भव्य तिरंगा यात्रा बाइक रैली निकाली गईं। जिसमें बहोरीबंद भाजपा विधायक प्रणय प्रभात पांडे,वरिष्ठ नेता शंकर मेहतो सहित भारी संख्या में जनसैलाब ने सम्मिलित होकर गौरव की अनुभूति की इस दौरान बहोरीबंद विधायक प्रणय प्रभात पांडे ने कहा कि यह जनसैलाब, देश के प्रति समर्पण और प्रधानमंत्री Narendra Modi के नेतृत्व में देश की रक्षा नीति के प्रति जनता के विश्वास का प्रतीक है।

OprationSindoor तिरंगा यात्रा के दौरान जय जवान का नारा लगाया गया। इसके साथ ही शहीदों को श्रद्धांजलि भी दी गई। तिरंगा यात्रा निकालकर सेना के शौर्य को सलाम किया। इसके पहले पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर में बलिदानियों का स्मरण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
विधायक प्रणय प्रभात पांडे ने कहा कि इतिहास में पहली बार सिंधु जल समझौता तोड़ा गया। भारतीय वायु सेना के कार्रवाई से पाकिस्तान के लगभग प्रत्येक शहर के आतंकी ठिकानों और उनके एयर बेस को ध्वस्त किया गया। भारत के एयर डिफेंस सिस्टम और मिसाईलों ने पाकिस्तान को खैरात मिले, अमेरिका चीन,तुर्की अन्य देश के हथियारों निष्प्रभावी और नष्ट कर दिया। तिरंगा यात्रा के दौरान भारत माता की जय, वंदे मातरम, भारतीय सेना जिंदाबाद, वीर बलिदानी अमर रहें के जयकारों के साथ सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया।


“शहीद स्मारक बहोरीबंद” में शामिल होकर भारतीय सेना के वीर जवानों के अदम्य साहस और बलिदान को नमन किया और पूर्व सैनिकों का साफा एवं माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed