सीईओ जिला पंचायत ने जिले के विभिन्न गांवों में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर का किया निरीक्षण

ग्रामीणों को कोविड-19 से सुरक्षा एवं बचाव हेतु दी समझाइश
शहडोल | मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री मेहताब सिंह ने आज जनपद पंचायत बुढार की विभिन्न ग्रामों में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर के व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने इस दौरान क्वॉरेंटाइन सेंटर में उपस्थित लोगों की जानकारी ली तथा बाहर से आए लोगों की स्कैनिंग एवं सैंपलिंग कराने के निर्देश दिए तथा कहा कि जो लोग बाहर से आ रहे हैं उनकी जानकारी जिला प्रशासन को अवश्य दी जाए।
भ्रमण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने ग्राम पंचायत भटिया एवं रसमोहनी में ग्रामीण कर्फ्यू का जायजा लिया तथा कोविड-19 बचाओ संबंधित एतिहात बरतने हेतु ग्रामीणों को समझाइश दी। उन्होंने कहा कि आपकी सुरक्षा आपके हाथ है, आप घर से बिना आवश्यक कार्य के बाहर ना निकले अगर आप निकलते हैं तुम मास्क जरूर लगाएं तथा घर आने पर साबुन या सैनिटाइजर से अपने हाथ जरूर धोएं तथा सामाजिक दूरी का पालन अवश्य करें, जिससे कोरोना वायरस संक्रमण का प्रसार रोका जा सके।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने वहां उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अधिकारी कर्मचारी एवं सचिव तथा रोजगार सहायक अपने-अपने क्षेत्र या ग्राम का भ्रमण कर सभी ग्रामीणों को कोविड-19 संबंधित समझाइश दें तथा शासन के दिए गए दिशा निर्देश एवं कर्फ्यू का पालन सख्ती से कराएं।