सीईओ ने पीएम जनमन आवास का किया निरीक्षण,हितग्राही से ली किश्तों व निर्माण कार्य की जानकारी

हितग्राही से की चर्चा
निरीक्षण के दौरान सीईओ सौम्या आनंद ने प्रधानमंत्री जनमन योजना से लाभान्वित हितग्राही नरेश बैगा से संवाद किया। उन्होंने पूछा कि उन्हें योजना की सभी किश्तें समय पर प्राप्त हुईं या नहीं। इस पर श्री बैगा ने बताया कि उन्हें सभी किश्तें प्राप्त हो चुकी हैं और वे अब अपने परिवार के साथ पक्के आवास में निवास कर रहे हैं। उन्होंने शासन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बताया कि इस योजना से उन्हें सम्मानजनक जीवन जीने का अवसर मिला है।
निर्माण गुणवत्ता पर दिया जोर
निरीक्षण के दौरान सीईओ ने निर्माण की गुणवत्ता, समय-सीमा, तथा हितग्राही को मिलने वाली सुविधाओं की भी जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माण कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ निर्धारित मानकों के अनुरूप हों और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही, पात्र हितग्राहियों को समय पर सहायता राशि प्रदान की जाए।
अधिकारी व जनप्रतिनिधि रहे मौजूद
इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी मुद्रिका सिंह, ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती कमलेशिया बैगा, उपसरपंच अनिल साहू, सहायक यंत्री राघवेंद्र सिंह, उपयंत्री सुभाष भारती सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। सभी ने योजना की प्रगति और ग्राम में किए जा रहे कार्यों की जानकारी सीईओ को दी।