सीईओ जिला पंचायत ने किया स्कूल का निरीक्षण

मानपुर। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत उमरिया इला तिवारी द्वारा स्कूल का निरीक्षण किया गया। स्कूल के बच्चो से गणित व अंग्रेजी विषय के बारे में चर्चा की गई। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों से मन लगाकर पढ़ाई करने के बात कही। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के समय किसी भी प्रकार की कठिनाई आने पर अपने गुरुजनों, माता पिता से सलाह ले, तथा परीक्षाओ में अच्छे नंबर से उतीर्ण होकर विद्यालय, माता पिता का नाम रोशन करें। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित अन्य खण्ड स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।