पी.एम. उषा योजना के अंतर्गत प्रमाण पत्र वितरण समारोह सम्पन्न
शहडोल।पंडित शम्भूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय, के नवलपुर परिसर स्थित माता शबरी बहुउद्देश्यीय भवन में आज पी.एम. उषा योजना के अंतर्गत प्रमाण पत्र वितरण समारोह का सफल आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम का उद्देश्य योग एवं आत्मरक्षा प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान करना था।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जयसिंहनगर विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती मनीषा सिंह रहीं, जबकि समारोह की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राम शंकर ने की। विधायक मनीषा सिंह ने कहा कि आत्मरक्षा का प्रशिक्षण युवाओं, विशेषकर छात्राओं के लिए अत्यंत आवश्यक है। यह पहल शारीरिक सशक्तिकरण के साथ मानसिक आत्मविश्वास भी बढ़ाती है। उन्होंने योग को एकाग्रता और अनुशासन का माध्यम बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने छात्रों की सुविधा हेतु एक और बस चलाने का प्रस्ताव रखा, जिसे कुलपति ने तुरंत स्वीकार कर लिया।

कुलपति प्रो. राम शंकर ने कहा कि विश्वविद्यालय विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है और यह योजना उन्हें रोजगारपरक, आत्मनिर्भर और स्वस्थ बनाने की दिशा में महत्त्वपूर्ण कदम है। प्रो. प्रमोद पांडेय ने योग और आत्मरक्षा को जीवन जीने की कला बताया और विद्यार्थियों के आत्मविश्वास को इसका सबसे बड़ा लाभ बताया।
कार्यक्रम की संयोजक डॉ. रचना मिश्रा ने योजना की उपयोगिता और नई शिक्षा नीति से इसके संबंध पर विस्तार से प्रकाश डाला। वहीं, डॉ. रवि वर्मा जिला नोडल अधिकारी, सेड मैप ने छात्रों को सेड मैप की योजनाओं की जानकारी दी।
समारोह का संचालन डॉ. आदर्श तिवारी ने किया और आभार प्रदर्शन कुलसचिव प्रो. आशीष तिवारी ने किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थी, प्राध्यापक और विश्वविद्यालय अधिकारी उपस्थित रहे।