छपरवाह की शिवधाम कॉलोनी में चड्डी बनियान गिरोह का धावा तीन घरों को बनाया निशाना, हथियारबंद बदमाश CCTV में कैद कटनी।।

0

छपरवाह की शिवधाम कॉलोनी में चड्डी बनियान गिरोह का धावा तीन घरों को बनाया निशाना, हथियारबंद बदमाश CCTV में कैद
कटनी।। शहर में इन दिनों चड्डी बनियान गिरोह की सक्रियता लगातार बढ़ रही है। आए दिन चोरी और लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले इस गिरोह का खौफ अब शहरवासियों में गहराता जा रहा है। बीती रात इसका सबसे ताज़ा उदाहरण रंगनाथ थाना क्षेत्र के छपरवाह स्थित शिवधाम कॉलोनी में सामने आया, जहां आधा दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने हथियारों के बल पर तीन मकानों में चोरी का प्रयास किया।
बदमाशों ने संदीप शुक्ला, मनीष शुक्ला और सुधीर शुक्ला के मकानों को निशाना बनाया। कटर से खिड़कियां व दरवाजे काटे और तालों को तोड़ा। लेकिन अचानक मकान मालिक की नींद खुल जाने से बदमाश भाग खड़े हुए। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है, जिसमें साफ दिख रहा है कि गिरोह पूरी तैयारी के साथ आया था और ज़रूरत पड़ने पर किसी की जान भी ले सकता था। रंगनाथ थाना प्रभारी नवीन नामदेव सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने कॉलोनी का मुआयना कर साइबर टीम व सीसीटीवी फुटेज की मदद से बदमाशों की पहचान शुरू कर दी है।
पिछले कुछ समय से यह गिरोह कटनी में पूरी तरह सक्रिय है। हथियारों से लैस होकर सुनसान रातों में निकलते हैं और सूने घरों की रेकी करके वारदात को अंजाम देते हैं। इससे कई इलाकों में दहशत का माहौल है।

सतर्कता ही सुरक्षा
पुलिस और समाज दोनों को मिलकर सतर्क रहना होगा। नागरिक अपने घरों के आसपास यदि किसी भी संदिग्ध युवक या गतिविधि को देखें तो तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचित करें। साथ ही घरों में सीसीटीवी, सुरक्षा अलार्म और मजबूत ताले लगाने की सलाह दी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed