मुख्यमंत्री के जन्म दिवस पर अध्यक्ष एवं पार्षदों ने किया पौधरोपण

शहडोल। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला कटारे तथा नगरपालिका परिषद शहडोल के पार्षदजनों द्वारा प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान के जन्मदिन पर स्थानीय विवेकानंद पार्क (बाणगंगा) में पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर गोविंद सिंह, गोपाल रत्नम, श्रीमती संचिता सरवटे, अमित सोनी, श्रीमती उर्मिला विश्वकर्मा, श्रीमती अंजना सिंह, श्रीमती प्रीति बत्रा, श्रीमती विन्ध्येश्वरी परस्ते तथा राजू यादव, महेन्द्र रिछारिया, शोभित वर्मा, रविन्द्र वर्मा, राजा कटारे, होल्कर सिंह उपस्थित रहे।