Chaka Bypass Forest Fire: चाका बाईपास के जंगल की लगी आग घरों तक पहुंची, हुई विकराल, तीन मकान जलकर हुए राख

Chaka Bypass Forest Fire: चाका बाईपास के जंगल की लगी आग घरों तक पहुंची, हुई विकराल, तीन मकान जलकर हुए राख
कटनी।। कुठला थाना अंतर्गत चाका बाईपास के जंगल में भीषण आग लगने से तीन परिवारों के मकान जलकर राख हो गए। गनीमत ये रही जिस वक्त मकानों में आग लगी परिवार के लोग खेती-किसानी बागवानी और मजदूरी के काम से गए हुए थे। बताया जा रहा है कि पास के जंगल से फैली आग की चपेट में आने से ग्रामीणों के लकड़ी से निर्मित आवासीय भवनों ने आग पकड़ ली। कुठला थाना अंतर्गत आने वाले चाका वायपास के जंगल मे लगभग 45 ग्रामीण परिवारों की आवासीय छानी हैं। यह छानियां उनकी जंगल की भूमि के बीच में बनाई गई हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कुठला थाना के वन क्षेत्र के जंगल में रात मे लगी आग ने बुधवार को विकराल रूप धारण कर लिया तथा आग ने आगोश में तीन मकान को भी ले लिया। उधर आग लगने की जानकारी मिलते ही काफी संख्या में स्थानीय निवासी मौके पर एकत्रित होकर आग को बुझाने का प्रयास करते रहे लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिल सकी। घटना की जानकारी दमकल को दी गईं लेकिन जब तक आग पर काबू पाते तब तक प्रभावित परिवारों के घरों मे रखी खाद्य सामग्री कपड़े बर्तन व अन्य सामग्री आदि जलकर राख हो गया। जंगल की आग बुझाने पांच गाड़ियां दमकल की मौके पर मौजूद रही जों आग पर काबू पाने का प्रयास करती रही। घटना में तीनों परिवारों की छानी और उसमें रखा घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। बेघर हुए परिवारों ने शासन प्रशासन से आर्थिक मदद की मांग की है।