बसों पर की गईं चालानी कार्रवाई:नियमों का पालन नहीं करने पर 32 वाहनों के काटे चालान
बसों पर की गईं चालानी कार्रवाई:नियमों का पालन नहीं करने पर 32 वाहनों के काटे चालान
कटनी।। एसपी के निर्देश पर पूरे जिले में वाहनों की चेकिंग का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें बसें शामिल है। बुधवार को महिला पुलिस अधिकारी सोनम उइके सहित जवानों ने वाहनों का जांच किया। इस दौरान यातायात के नियमों का पालन नहीं करने वाले बसों पर, बिना वर्दी पहने बस चलाने वाले बस चालकों पर तथा चालक द्वारा यातायात संकेतों का उल्लंघन करने पर चालानी कार्रवाई की गई। साथ ही अन्य बसों की भी जांच की गईं। वाहनों की जांच के दौरान 32 चालान बनाए गए जिसमें जुर्माना भी लगाया गया है। साथ ही सभी बस चालक,परिचालक को वाहन संबंधी समस्त दस्तावेज और स्वयं के ड्राइविंग लाइसेंस अनिवार्य रूप से साथ रखने हेतु समझाईश दी गई है।