माइनिंग कॉन्क्लेव में CM डॉ. मोहन यादव के कटनी आगमन को लेकर यातायात व्यवस्था में बदलाव

माइनिंग कॉन्क्लेव में CM डॉ. मोहन यादव के कटनी आगमन को लेकर यातायात व्यवस्था में बदलाव
कटनी।। शनिवार 23 अगस्त 2025 को होने जा रहे माइनिंग कॉन्क्लेव में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रस्तावित आगमन को देखते हुए जिला पुलिस प्रशासन ने शहर की यातायात व्यवस्था में बड़े बदलाव किए हैं। आम नागरिकों और वाहनों की आवाजाही को नियंत्रित करने हेतु कई मार्गों पर अस्थायी प्रतिबंध लगाए गए हैं। पुलिस प्रशासन ने जानकारी दी है कि माधवनगर गेट से विश्राम बाबा गेट तक का मुख्य मार्ग पूर्णतः बंद रहेगा। इसे “नो व्हीकल जोन” घोषित किया गया है। इस दौरान वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करना होगा।
वैकल्पिक मार्ग : माधवनगर गेट → पंचायत तिराहा → टांगा स्टैंड → आहूजा कॉलोनी → इमलिया होते हुए पीरबाबा तक आवागमन किया जा सकेगा।
कमर्शियल वाहनों के लिए विशेष व्यवस्था
पीरबाबा से शहर की ओर आने वाले लोडर, पिकअप जैसे कमर्शियल वाहनों को सीधे शहर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। उन्हें जेल मोड़ → इमलिया → टांगा स्टैंड → पंचायत तिराहा → माधवनगर गेट मार्ग से गुजरना होगा।
पीरबाबा बायपास से शहर आने-जाने वाली तथा शहर से बायपास की ओर जाने वाली बसें बायपास से इंदिरा नगर होते हुए बस स्टैंड तक संचालित की जाएंगी।
नो-एंट्री का रहेगा विशेष प्रावधान
23 अगस्त को प्रातः 6:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे (22:00 बजे) तक शहर में नो एंट्री लागू रहेगी। सामान्य दिनों में 2:00 बजे से 4:00 बजे तक मिलने वाली छूट इस दिन उपलब्ध नहीं होगी। पुलिस प्रशासन ने नागरिकों और वाहन चालकों से अपील की है कि वे निर्धारित रूट का पालन करें और अनावश्यक रूप से नो-व्हीकल जोन क्षेत्र में प्रवेश न करें। किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए यात्रा का समय और मार्ग पूर्व निर्धारित कर लें।