चोरी के वाहन की बदल दी नंबर प्लेट लिखवा दिया “समरजीत” चोरी और ठगी करने का आरोपी कों पुलिस नें किया गिरफ्तार

0

चोरी के वाहन की बदल दी नंबर प्लेट लिखवा दिया “समरजीत”
चोरी और ठगी करने का आरोपी कों पुलिस नें किया गिरफ्तार
कटनी। 13.12.2014 को सुरेंद्र जाड़ीवाल निवासी रबर फैक्ट्री रोड, थाना कोतवाली ने माधव नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी हीरो होंडा पैशन मोटरसाइकिल क्रमांक MP21C0873 को अज्ञात चोर द्वारा एलआईसी के पास बरगांव से चोरी कर लिया गया। प्रकरण में अपराध दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई। जांच के दौरान संभावित स्थानों पर लगातार चोर और वाहन की तलाश की गई। मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर ग्राम इमलिया में संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की आरोपी ने मोटरसाइकिल चोरी करना स्वीकार किया। चोरी छुपाने के उद्देश्य से वाहन की नंबर प्लेट बदलकर MP19G3079 लगा दी थी और वाहन पर “समरजीत” लिखवा दिया था। आरोपी प्रहलाद उर्फ पला पटेल उम्र 28 वर्ष, निवासी बरखेड़ा चौकी बिलहरी, थाना कुठला को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। आरोपी जमानत पर रिहा होने के बाद फरार हो गया। माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी के विरुद्ध स्थाई वारंट जारी किया गया। लगातार 4 वर्षों तक आरोपी की तलाश उसके निवास स्थान और अन्य संभावित स्थानों पर की गई। 29.12.2024 को सूचना के आधार पर थाना माधवनगर पुलिस ने स्थाई वारंटी प्रहलाद पटेल को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है। जिसे न्याययिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
आरोपी प्रहलाद पटेल पर थाना कुठला में 3 प्रकरण अवैध हथियार रखने और 2 प्रकरण मारपीट के दर्ज हैं। अपराध की पुनरावृत्ति रोकने हेतु आरोपी पर धारा 110 दंड प्रक्रिया संहिता के तहत कार्रवाई की गई। इस कार्यवाही मे अनूप सिंह ठाकुर थाना प्रभारी माधवनगर, प्रधान आरक्षक रमाकांत तिवारी चौकी बिलहरी, रवि मोहन जाटव, आरक्षक उमाकांत तिवारी एवं सनोज दुबे की उल्लेखनीय भूमिका रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed