सावन की भक्ति में डूबा छपरवाह क्षेत्र सामूहिक शिवलिंग निर्माण और अभिषेक का आयोजन धार्मिक आस्था का अनुपम संगम, नवयुवक मित्र मंडली का सराहनीय पहल

सावन की भक्ति में डूबा छपरवाह क्षेत्र सामूहिक शिवलिंग निर्माण और अभिषेक का आयोजन
धार्मिक आस्था का अनुपम संगम, नवयुवक मित्र मंडली का सराहनीय पहल
कटनी।। उपनगरीय क्षेत्र छपरवाह स्थित श्री श्री 1008 दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर प्रांगण में सावन माह की पुण्य बेला में भक्ति और श्रद्धा का अद्भुत आयोजन देखने को मिला। क्षेत्र की नवयुवक मित्र मंडली द्वारा सामूहिक शिवलिंग निर्माण और अभिषेक का भव्य धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें महिलाओं और बच्चों सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। इस आयोजन के दौरान श्रद्धालुओं ने पंडित सतीश महाराज के सानिध्य में विधिपूर्वक शिवलिंगों का निर्माण किया। तत्पश्चात मंत्रोच्चार और भक्ति भाव से सभी शिवलिंगों का सामूहिक रूप से अभिषेक किया गया। आयोजन के अंतिम चरण में शिवलिंगों को सिमरौल नदी स्थित हनुमान घाट में पूरे विधि-विधान के साथ विसर्जित किया गया।
कार्यक्रम की खास बात यह रही कि इसमें क्षेत्र के युवाओं ने स्वयं आगे बढ़कर आयोजन की संपूर्ण रूपरेखा तैयार की, जिससे समाज में धार्मिक चेतना के साथ-साथ एकजुटता और सकारात्मक पहल का संदेश गया। उपस्थित श्रद्धालुओं ने आयोजन की भूरि-भूरि प्रशंसा की और इसे भावी पीढ़ी के लिए एक प्रेरणादायक पहल बताया।