मशहूर जुआरी अतुल को उठा ले गई थी छत्तीसगढ पुलिस

0

मशहूर जुआरी अतुल को उठा ले गई थी छत्तीसगढ पुलिस

मुचलके जमानत पर आया मध्यप्रदेश, भालूमाडा पुलिस पर संरक्षण देने का संदेह

जुआ, सट्टा और अवैध शराब तस्करी रोकने पर नाकामयाम रही अनूपपुर पुलिस

जिले की पुलिस की नाकामियों पर छत्तीसगढ़ पुलिस ने मोहर लगा दी है। जुआ सट्टा और ऑनलाइन गेमिंग जैसे सामाजिक अपराधों को अनूपपुर जिले की भालूमाडा और कोतमा पुलिस रोकने में नाकाम साबित हो रही है, वही छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा भालूमाडा थाना अंतर्गत बदरा ग्राम पंचायत के ग्राम बीमा के समीप गोडारु नदी के आसपास से संचालित जुआं के फड से अतुल को गिरफ्तार किया था, लेकिन अनूपपुर पुलिस आज दिनांक तक अतुल के द्वारा संचालित किए गए जुआ के फड तक पहुंचने में नाकाम साबित हुई है।

अनूपपुर। पुलिस की नाकामियों पर तंज करते हुए छत्तीसगढ़ पुलिस ने जुआ के फड से अनूपपुर जिले के मशहूर जुआडी और फड संचालक अतुल को घसीटते हुए छत्तीसगढ़ के चरचा थाने ले गई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 23 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ की चरचा थाने की पुलिस द्वारा श्रमिक नगर निवासी अतुल को बदरा में संचालित जुआ के फड में पकडने आई जंहा से अतुल पुलिस से बचने के लिए नदी में कूद गया, छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा नदी से निकलकर अतुल को थर्ड डिग्री देते हुए ऑनलाइन गेमिंग के अन्य संदिग्ध आरोपियों को लेकर शहडोल जिले की तरफ निकल गई। सूत्रों के मुताबिक फड में रेट डालने के बाद छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा हुए के फड को नहीं पकड़ा गया, सिर्फ चरचा थाने में मिली शिकायत के आधार पर आरोपी या संदिग्ध अतुल को गिरफ्तार कर लेजाया गया था, जिसके बाद अनूपपुर जिले की पुलिस और जुआरियो में हडक़ंप मच गया था।

बैकुंठपुर पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

छत्तीसगढ राज्य के कोरिया जिला अंतर्गत थाना बैकुण्ठपुर में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक सउनि बालकृष्ण राजवाडे अपने साथियों सउनि हेमपाल सिंह, सउनि राजेश पाण्डेय आरक्षक धन सिंह के साथ 22 अक्टूबर 2023 को जुआ सट्टा एवं आबकारी एक्ट की कार्यवाही पर टाउन बैकण्ठपुर रवाना हुए थे, पतासाजी के दौरान मुखबिर से सूचना मिला कि अनुप जायसवाल मायापुर, अम्बिकापुर का व्यक्ति भटटीपारा बैकण्ठपुर में बड़े भईया होटल के पास अपनी गाड़ी सीजी-15-डीव्ही-4801 सफेद डिजायर कार में बैठ कर मोबाईल फोन से आनलाईन सट्टा खेल रहा है एवं लोगो को खेला रहा है कि वहां उपस्थित गवाहों को तलब कर मुखबीर के बताये अनुसार घेरा बंदी कर रेड कार्यवाही किया। उक्त डिजायर कार में बैठे व्यक्ति से नाम पता पुछने पर व अपना नाम अनुप जायसवाल पिता नंद लाल उम्र 37 वर्ष निवासी मायापुर थाना कोतवाली अम्बिकापुर का रहने वाला बताया। गवाहो के समक्ष मुखबीर सुचना से अवगत कराकर गवाहो के समक्ष पुछताछ करने पर 1 प्लस मोबाईल जिसमें जीओ सिम 8349734495 में ऑनलाईन डायमंण्ड एक्सचेंज एप्प में आनलाईन रूपये पैसे का दाव लगा कर हार जीत का खेल खेलना एवं खेलाना बताया डायमंण्ड एक्सचेंज एप्प को गिरीश तोलानी मोबाईल नंम्बर 9301560000, अतुल मिश्रा मोबाईल नंम्बर 6261737332 सहित अन्य सभी डायमण्ड एक्सचेंज एप्प में जुड़ कर मोबाईल से आनलाईन सटटा खेलते है। अभियुक्त का मोबाईल चेक करने पर ऑनलाईन जुआ सटटा का साक्ष्य मोबाईल में होना पाया गया जिसका स्क्रीन साट लेकर पंचनामा तैयार किया गया संदेही को धारा 91 जाफों का नोटिस देकर अवैध जुआ सटटा मोबाईल पर पैसे का दांव लगा कर खेलने खेलाने के संबंध में वैध दस्तावेज लाईसेंस पेश करने को बताया गया जो नोटिस में कोई दस्तावेज नहीं होना लिख कर दिया। आनलाईन जुआ सटटा खेलने में 6000 रूपये एवं घटना में प्रयुक्त मोबाईल 1 प्लस अभियूक्त के पेश करने जम कर कब्जा पुलिस लिया गया जुमला रकम 14000 रूपये को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी का यह कृत्य धारा 7 (1) छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत अपराध होने पर आरोपी अनुप जायसवाल पिता नंद लाल उम्र 37 वर्ष निवासी मायापुर थाना कोतवाली अम्बिकापुर जिला सरगुजा छ0ग0 अपराध घटित करना सबूत पाया गया, जो वापसी पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।

फड तक पहुचने में नाकाम अनूपपुर पुलिस

अतुल द्वारा संचालित किया जा रहे जुआ के फड तक अनूपपुर पुलिस पहुंचने में नाकाम साबित हो रही है। जहां एक और छत्तीसगढ़ पुलिस बड़ी आसानी से संचालित हो रहे जुआ के घर में पहुंचकर अपने कार्यवाही करती है वहीं दूसरी ओर अनूपपुर जिले की कोतमा और भालूमाडा पुलिस आज दिनांक तक फड में पहुंचने में नाकाम साबित हो रही है, छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही अब अनूपपुर पुलिस के लिए सिरदर्द बन गई है। अनूपपुर पुलिस पर पैसे की लेनदेन का आरोप लगाना शुरू हो गया है वही सोशल मीडिया में अनूपपुर पुलिस की जमकर किरकिरी हुई है। वही अतुल को अनूपपुर पुलिस विभाग के आला अधिकारियों के संरक्षण की बात सामने आ रही है जिससे अनूपपुर पुलिस की साख गिरते चली जा रही है।

नदी में कूदा अतुल तो पुलिस ने भी लगाई छलांग

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के बैकुंठपुर थाने की पुलिस जब बदरा ग्राम पंचायत में अतुल को पकडऩे आए तो पुलिस को देखकर अतुल भागने लगा और भागते हुए अतुल ने नदी में छलांग लगा दी, जिसके बाद छत्तीसगढ़ पुलिस ने अतुल को पकडऩे के लिए नदी में कूद गई और बड़ी मशक्कत से अतुल को गिरफ्तार कर छत्तीसगढ़ ले गई, वही फड में बैठे हुए दो दर्जन से अधिक जुआरी उक्त मामले से घबरा गए, इसके बाद पूरे क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल हो गया वहीं विभिन्न तरह के बातें निकाल कर सामने आई।

इनका कहना है

हमने कार्यवाही की है, चेकलिस्ट भरकर मुचलके में छोडा गया है, माननीय न्यायालय में चालान पेश करने के पहले नोटिश देकर बुलाया जायेगा।

राकेश पांडेय, विवेचक

थाना बैकुंठपुर जिला कोरिया, छत्तीसगढ

********************************

बैकुंठपुर पुलिस की टीम ने म.प्र. के संबंधित थाना क्षेत्र में गई थी, बाकी पूरी जानकारी आप विवेचक से ले लीजिए।

हेमंत अग्रवाल, थाना प्रभारी

बैकुंठपुर, जिला कोरिया, छत्तीसगढ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed