कोविड वैक्सीनेशन सत्र का मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं सीएमएचओ ने किया अवलोकन

शहडोल। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोहपारू में 60 वर्ष से अधिक तथा 45 वर्ष से ऊपर के विभिन्न गंभीर बीमारियो से ग्रस्ति व्यक्तियो को नि:शुल्क कोविड-19 की रोकथाम संबंधी नि:शुल्क टीकाकरण कराए जाने के लिए आयोजित सत्र का मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मेहताब सिंह गुर्जर एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एमएस सागर ने निरीक्षण किया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके शुक्ला को निर्देषित किया कि,ऐसे व्यक्तियो को टीकाकरण संबंधी सभी समुचित व्यवस्थाएं सुदृढ़ करे। उन्होने कहा कि, मतदान केन्द्र की बनी सूची से 60 साल से ऊपर बुजुर्गों एवं 45 वर्ष के गंभीर बीमारियो से पीडि़त मरीजो सभी को सत्र आयोजित कर टीका लगाया जाए। उन्होने सत्र संचालन हेतु आवष्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि, इसके लिए बीएलओ, पंचायत सचिव, कोटवार, ऑगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका आदि की डियूटी लगाकर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। सेक्टर अधिकारी यह सुनिष्चित करे कि, उपरोक्तानुसार सभी का टीका लग गया है तथा नगरीय क्षेत्रो एवं ग्रामीण क्षेत्रो में प्रचार-प्रसार भी कराए जाए, इस कार्य में वन विभाग अमले सहित वन समितियो के लोगो को भी जोड़ा जाए।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एम.एस. सागर ने खण्ड चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि, सीएससी के अन्तर्गत कोविड-19 टीकाकरण सेंटर में सभी व्यवस्थाए सुनिश्चित की जाए और प्रथम टीका प्राप्त व्यक्तियो को शासन के आवश्यक प्रोटोकाल एवं दिशा-निर्देश जैसे मास्क का उपयोग, सोशल डिस्टेंसिग, यह टीका का प्रथम डोज किस बीमारी के लिए लगा है और पुन: कब आना है तथा समान्य बुखार आने पर पैरासिटामोल 500 एमजी की गोली खाने की सलाह एवं जानकारी भी दी जाए।