मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने दी अंजलि सेन को पंचायत सचिव पद पर अनुकंपा नियुक्ति

0

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने दी अंजलि सेन को पंचायत सचिव पद पर अनुकंपा नियुक्ति
कटनी।। जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत ने जिला स्तरीय अनुकंपा नियुक्ति समिति की अनुशंसा पर सुश्री अंजलि सेन को विकासखंड कटनी के ग्राम पंचायत बडखेड़ा में ग्राम पंचायत सचिव के पद पर अस्थाई रूप से अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की है। नवनियुक्त ग्राम पंचायत सचिव सुश्री अंजलि सेन के पिता स्व. सुरेश कुमार सेन की सेवाकाल के दौरान ही दु:खद निधन हो गया था। उसके बाद उनके परिवार के आश्रित सदस्य को जिला पंचायत के सीईओ श्री गेमावत ने पंचायत सचिव पद पर अनुकंपा नियुक्ति अस्थाई रूप से 2 वर्ष की परिवीक्षा अवधि तक 10 हजार रुपए प्रति माह दिया जाएगा । दो वर्ष की परिवीक्षा अवधि सफलतापूर्वक पूर्ण कर लेने के उपरांत वेतनमान 5200–20200 और 1900 रुपए ग्रेड वेतन तथा प्रतिमाह 250 रुपए यात्रा भत्ता की पात्रता होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed