मुख्यमंत्री ने जुहली के कुएँ में जहरीली गैस के रिसाव से 4 लोगों के असामयिक निधन पर जताया शोक स्वेच्छानुदान मद से 4-4 लाख रुपए की सहायता राशि किया स्वीकृत

0

मुख्यमंत्री ने जुहली के कुएँ में जहरीली गैस के रिसाव से 4 लोगों के असामयिक निधन पर जताया शोक स्वेच्छानुदान मद से 4-4 लाख रुपए की सहायता राशि किया स्वीकृत
कटनी। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कटनी जिले के मुड़वारा विधानसभा के ग्राम जुहली में कुएँ में सबमर्सिबल पंप लगाने उतरे चार लोगों की मृत्यु पर शोक व्यक्त करते हुए शोकाकुल परिजनों को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से 4-4 लाख रुपए की सहायता राशि स्वीकृत की है। मुख्यमंत्री ने किसान द्वारा अपने खेत के कुएँ में सबमर्सिबल मोटर पंप लगाते समय जहरीली गैस के रिसाव से हुई दुर्घटना में 4 अनमोल जिंदगियों के असामयिक निधन के समाचार को हृदयविदारक बताते हुए शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बाबा महाकाल से प्रार्थना की है कि दिवंगतों की पुण्यात्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति प्रदान करें। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने शोकाकुल परिजनों को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से 4-4 लाख रुपए की सहायता राशि स्वीकृत की है। स्थानीय विधायक संदीप श्री प्रसाद जायसवाल नें भी हृदयविदारक घटना मे आहत पीड़ित परिजनों को तात्कालिक सहायता प्रदान करतें हुए 25-25 हजार रूपये की राशि प्रदान कर संकट की इस घड़ी मे हर संभव मदद का अश्वसान दिया। जानकारी के अनुसार एनकेजे थाना अंतर्गत जुहली गाँव के नादन हार में रामकुमार दुबे के खेत में कुआं के अंदर बोरवेल खुदा हुआ है. गत गुरुवार की दोपहर चार बजे सबमर्सिबल मोटर पंप डालने के लिए युवक उतरे और कुएं से जहरीली गैस का रिसाव होने से चारों उसकी चपेट में आ गए.जिनमें रामभैया ऊर्फ रामकुमार दुबे पिता देवदत्त दुबे उम्र लगभग 38 वर्ष ,निखिल दुबे पिता भरतलाल दुबे उम्र 20 वर्ष ,राजेश कुशवाहा पिता यज्ञभान कुशवाहा उम्र 28 वर्ष लगभग विवाहित अनसुमी कुशवाहा पत्नी,पिंटू उर्फ देवेंद्र कुशवाहा पिता श्यामलाल कुशवाहा उम्र लगभग 26 वर्ष कुएं से जहरीली गैस का रिसाव होने से चारों उसकी चपेट में आ गए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed