उमरिया से पहुंची माइंस टीम ने काफी मशक्कत के बाद रात दो बजे कुए से निकाले चारों शव,घटना के बाद से जुहला जुहली गांव में मातम पसरा हुआ

0

उमरिया से पहुंची माइंस टीम ने काफी मशक्कत के बाद रात दो बजे कुए से निकाले चारों शव,घटना के बाद से जुहला जुहली गांव में मातम पसरा हुआ


कटनी।। जिले में दिल दहला देने वाली तस्वीर सामने आई जहाँ जुहली गाँव के नादन हार में एक कुएं मेें जहरीली गैस का ऐसा रिसाव हुआ कि इसमें उतरने वाले चार लोगों को प्राण वायु ना मिलने के कारण एक के बाद एक 4 लोगों की मौत हो गई. इसकी बाद की पुस्टि तब हुई जब चारों युवकों के शवो को उमरिया से पहुंची माइंस टीम ने काफी मशक्कत के बाद रात दो बजे कुए से बाहर निकाला गया.जहरीली गैस का रिसाव होने से चार लोगों की मौत की खबर से हड़कंप मच गया है.रात दो बजे कुए से चारों शव बाहर निकाले गए। चारों शव रात में ही जिला चिकित्सालय लाये गए। माइंस एक्सपर्ट के मुताबिक कुए से तीन प्रकार की जहरीली गैस का रिसाव हो रहा था। घटना के बाद से ही जुहला जुहली गांव में मातम पसरा हुआ है। एक साथ चार लाशें जब कुएं से बाहर आई तो लोगों की आँखों से आँसू थमने का नाम नहीं लें रहें थे। रात में विधायक संदीप श्री प्रसाद जायसवाल,कलेक्टर दिलीप यादव, पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन, अतरिक्त अधीक्षक डॉक्टर संतोष डहरिया सहित स्थानीय प्रसासन के साथ डॉक्टरों की टीम भी मौजूद रही जो घटना की जानकारी के बाद से लगातार मौके पर डटे रहे। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम 4 बजे 36 वर्षीय राम भैया दुबे पहले सूखे कुए में उतरे और अचानक नीचे गिर गए । जिसे देखकर भतीजा निखिल दुबे चाचा को बचाने कुए में उतरा और वो भी गिर गया। इस घटना के बाद पास खेत में काम कर रहे एक व्यक्ति ने जब ये माजरा देखा तो समीप में निवासरत राजेश कुशवाहा उम्र 30 वर्ष को बताया तब पिंटू कुशवाहा 25 वर्ष दोनो ने मिलकर पहले तो विधुत का प्रवाह बन्द किया फिर वो भी कुए में उतरे लेकिन वो दोनों भी वही चित्त हो गए। चारों की मौत घटना के बाद से ही जुहला जुहली गांव में मातम पसरा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *