नई बस्ती सिंधी स्कूल में लगा मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान शिविर हितग्राहियों को किया गया लाभान्वित
नई बस्ती सिंधी स्कूल में लगा मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान शिविर हितग्राहियों को किया गया लाभान्वित
कटनी।। मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान अन्तर्गत वार्डों में दिनांकवार शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, इस वृहद् अभियान में शिविर के माध्यम से सभी पात्र हितग्राहियों को शासन की विभिन्न योजनाओ से लाभान्वित किया जा रहा है। इसी क्रम में जयप्रकाश वार्ड एवं जगमोहन दास वार्ड के नागरिकों हेतु नई बस्ती सिंधी स्कूल परिसर में एमआईसी सदस्य एवं स्थानीय पार्षद सुभाष साहू,जयनारायण निषाद की उपस्थिति में शिविर आयोजित किया गया जिसमें शासन की विभिन्न योजनाओं के आवेदन प्राप्त कर पात्र हितग्राहियों को पार्षदों एवं अधिकारियों द्वारा शिविर स्थल में ही हितलाभ वितरण किया गया। आयुक्त नीलेश दुबे के निर्देशानुसार शिविर के सुनियोजित संचालन हेतु राजस्व अधिकारी जागेश्वर प्रसाद पाठक,सहा यंत्री आदेश जैन ने शिविर स्थल में उपस्थित होकर शिविर को संपन्न कराया। साथ ही आगामी शिविर हेतु संपर्क दल प्रभारी द्वारा दल सहित वार्डों में जाकर पूर्व से ही शिविर स्थल एवं दिये जाने वाले लाभ की जानकारी भी दी गई।