मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना:-भक्तिमय वातावरण में 279 तीर्थयात्रियों का जत्था हुआ द्वारका के लिए रवाना,हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को किया रवाना

0

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना:-भक्तिमय वातावरण में 279 तीर्थयात्रियों का जत्था हुआ द्वारका के लिए रवाना,हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को किया रवाना
कटनी।। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा योजना के अंतर्गत भक्तिमय वातावरण में बुजुर्ग तीर्थ यात्रियों का जत्था मुड़वारा स्टेशन से भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन द्वारा श्री द्वारका जी के लिए रवाना हुई। इस मौके पर विधायक मुड़वारा संदीप श्रीप्रसाद जायसवाल और नगर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक नें रेलवे स्टेशन पहुंचकर यात्रा पर जा रहे यात्रियों का तिलकवंदन कर माला पहनाकर आत्मीय स्वागत किया और तीर्थयात्रियों को शुभकामनाएं दीं। तीर्थ यात्रियों को लेकर जा रही विशेष ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर विधायक और निगमाध्यक्ष नें तीर्थ यात्रियों को द्वारका तीर्थ यात्रा के लिए रवाना किया।
जिले का मुड़वारा स्टेशन श्री द्वारका जी की तीर्थयात्रा पर जानें वाले तीर्थयात्रियों और उन्हे तीर्थ यात्रा में भेजनें के लिए पहुंचे परिजनों से पूरा स्टेशन परिसर धर्म, आस्था, श्रद्धा के सैलाब से भक्तिमय वातावरण से सराबोर रहा। यहां पहुंचे सभी 279 तीर्थयात्रियों का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया। उनके लिए जलपान के माकूल इंतजाम किये गए थे। यहां तीर्थयात्रियों को कोल्ड ड्रिंक और पानी की बोतल दी गई। पूरी यात्रा के दौरान तीर्थ यात्रियों के चाय, नाश्ता से लेकर भोजन की नि:शुल्क व्यवस्था की गई है। संयुक्त कलेक्टर कलेक्टर एवं तीर्थ यात्रा योजना के प्रभारी जितेन्द्र पटेल ने बताया कि जिले के तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के लिए ट्रेन में सशस्त्र पुलिस बल की गार्ड भी भेजी गई है। नायब तहसीलदार बरही प्रसन्न वर्मा को पर्यवेक्षक बनाया गया है। जबकि सुनीत सिंह, महावीर तोमर,कमल नायकर, आर पी मार्को और दिनेश विश्वकर्मा को अनुरक्षक नियुक्त किया गया है। ये सभी तीर्थ यात्रियों की सुविधाओं का ध्यान रखेंगे। ये सभी विभिन्न तीर्थ स्थानों में तीर्थ यात्रियों के ठहरने घूमने- फिरने और भोजन -नाश्ता आदि की व्यवस्था भी देखेंगे। तीर्थ यात्रियों को आपात स्थिति में चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराने की दृष्टि से जिला चिकित्सालय में पदस्थ डॉ रविशंकर सोनी और नर्सिंग आफीसर सुश्री नीतू वर्मा भी यात्रियों के साथ जायेंगे। तीर्थ यात्रियों के साथ सुरक्षा कर्मी के तौर पर सहायक उप निरीक्षक बुधना सिंह एस ए एफ और प्रधान आरक्षक योगेन्द्र सिंह, रामकुमार यादव, रविन्द्र सिंह और कोक सिंह भी जायेंगे।
उल्लेखनीय है कि इस ट्रेन के माध्यम से जिले के 279 बुजुर्ग तीर्थ यात्रा द्वारका के लिये रवाना हुए। यात्रियों का सभी खर्च राज्य शासन वहन करेगी। यात्रियों ने इस यात्रा के लिए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को धन्यवाद दिया है। तीर्थयात्रियों की रवानगी के दौरान स्टेशन परिसर में एस डी एम कटनी श्री प्रमोद कुमार चतुर्वेदी और राजस्व अधिकारी जागेश्वर पाठक, सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारियों सहित तीर्थयात्रियों के परिजनों की मौजूदगी रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed